Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : रास्ते के विवाद में दो पक्षो में हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत 3 घायल

  बलिया से बड़ी खबर : रास्ते के विवाद में दो पक्षो में हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत 3 घायल


बलिया 30 अप्रैल 2020 ।।
रास्ते के विवाद में जमकर हुई मारपीट।
संजय वर्मा ग्राम प्रधान द्वारा बनवायी जा रही है सड़क
मृतक सुरेंद्र पांडेय ग्राम प्रधान के थे समर्थक
मारपीट में सुरेंद्र पांडेय (55 वर्षीय) अधेड़ की हुई मौत, तीन लोग हुए घायल।

सभी घायलों को सामुदायिक केन्द्र पर कराया भर्ती।

प्रधान समेत दो पक्षो में हुआ विवाद।
अजय तिवारी व इनके परिजनों पर हत्या व बलवा करने का आरोप
सुचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पकड़ी थाना क्षेत्र के टडवा गांव का मामला।
पुलिस अधीक्षक बलिया का बयान

बलिया 30 अप्रैल 2020 ।।पकड़ी थाना क्षेत्र के टंड़वा गांव में रास्ते की नाली पर प्रधान द्वारा मिट्टी डालने पर  हुए विवाद को लेकर विवाद सुलझाने पहुंचे अधेड़ को एक पक्ष ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिम की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल है।  टड़वा गांव के प्रधान संजय वर्मा के साथ गुरुवार को नाली पर मिट्टी डालने को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हो गया। यह देख खेत में काम कर रहे सुरेन्द्र पाण्डेय (55) पहुंचे और समझाने का प्रयास करने लगे। सुरेन्द्र पाण्डेय की बात एक पक्ष को रास नहीं आया और उन्हीं पर टूट पड़ा। उनके बचाव में अभिषेक पांडेय (25), सत्येंद्र पांडेय (22) एवं जयप्रकाश पांडेय (60) दौड़े, लेकिन हमलावरो ने उन पर भी प्रहार कर दिया। आस-पास के लोग किसी तरह बीच बचाव कर चारों घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन सुरेन्द्र की सांस रास्ते मे ही टूट हो गयी।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098