Breaking News

सहतवार बलिया : शार्ट सर्किट से लगी आग में 10 बीघे की गेहूं की फसल हुई राख,9 किसानों के समक्ष पैदा हुई भूखमती की स्थिति

शार्ट सर्किट से लगी आग में 10 बीघे की गेहूं की फसल हुई राख,9 किसानों के समक्ष पैदा हुई भूखमती की स्थिति





सहतवार( बलिया) 6 अप्रैल 2020 ।।   स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खानपुर मनौली मौजा  में  सोमवार की दोपहर में  बिजली शार्टशर्किट के चिंगारी से लगी आग  से  दस बीधा गेहू का खेत जल कर राख हो गई। 
      जिसमें   पंचानंद पाठक,  ज्ञानक्षेंद्र पाठक,   सुमेर पाठक, मदन पाठक, हरदेव गुप्ता, रमाकांत पाठक, गरजू राम,  छितेेश्वर  चौधरी, गणेश पटेल के गेहूं का खेत जलकर राख हो गई आनन-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सूचना पर तहसीलदार गुलाबचंद्रा, हल्का का  लेखपाल पहुंचकर खेतो का जायजा लिया। गेहूँ की खेत की खड़ी फसल जल जाने से किसानो के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098