Breaking News

बलिया : निजी चैनल के पत्रकार पर नगर पंचायत रेवती के चैरमेन प्रतिनिधि और लगभग 10 अराजक तत्वों का हमला,कैमरा पैसा छीना, पत्रकार ने लगाया जान से मारने की कोशिश का आरोप,बैरिया विधायक ने कहा - ऐसे लोगो का इनकी ही भाषा मे देना चाहिये जबाब

बलिया : निजी चैनल के पत्रकार पर नगर पंचायत रेवती के चैरमेन प्रतिनिधि और लगभग 10 अराजक तत्वों का हमला,कैमरा पैसा छीना, पत्रकार ने लगाया जान से मारने की कोशिश का आरोप,बैरिया विधायक ने कहा - ऐसे लोगो का इनकी ही भाषा मे देना चाहिये जबाब


बलिया 8 अप्रैल 2020 ।।उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सहतवार थाने के आसमान टोटा गाँव में राशन वितरण को कवरेज़ पत्रकार सुरेन्द्र गुप्ता के ऊपर रेवती नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा अपने लगभग 10 साथियो के साथ प्राणघातक हमला करने की कोशिश और कैमरा तथा पैसा छीनने ,गाली गलौज करने की खबर आ रही है । पीड़ित पत्रकार द्वारा घटना के बाद जान बचाकर भागने और सहतवार थाने में तहरीर देने के वावजूद अभी तक एफआईआर दर्ज नही हुई है । पीड़ित पत्रकार ने इस घटना की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक बलिया से भी की है ।   घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पीड़ित पत्रकार सुरेन्द्र गुप्ता ने कुछ समय पहले  ख़बर चलाईं थी जिसको लेकर चैरमेन प्रतिनिधि नाराज हुए थे आज जब दोनों लोग आमने-सामने हुए तो यह विवाद हो गयी । कनक पाण्डेय और उनके लोगों ने सुरेंद्र गुप्ता को देखते ही जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया , कैमरा छीन लिया, पैसा छीन लिया । पीड़ित सुरेंद्र गुप्ता किसी तरह जान बचाकर भागे और इसकी लिखित सूचना सहतवार थाने को दिये , जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है ।

पत्रकार को मिला बैरिया विधायक का समर्थन

   पत्रकार पर हमले की घटना की बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे आपराधिक तत्वों के साथ इन्ही की भाषा मे जबाब देना चाहिये । कहा कि लाठी का जबाब लाठी से और जान लेने की कोशिश करने वाले अपराधियो का जान ले लेने में भी कोई बुराई नही मानता हूं ।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098