Breaking News

कुशीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया 106 साल के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई का हाल चाल और आशीर्वाद, बोले - आप ने तो शताब्दी पूरी कर ली

कुशीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया 106 साल के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई का हाल चाल और आशीर्वाद, बोले - आप ने तो शताब्दी पूरी कर ली
ए कुमार

कुशीनगर 22 अप्रैल 2020: बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामकोला ब्लाक के पगार निवासी पूर्व विधायक श्री नारायण उर्फ भुलई भाई का टेलीफोन के माध्यम से हाल चाल लिया, उनको प्रणाम किया और सौ साल पूरा होने की शुभकामना दी,पूर्व विधायक 106 साल के हो गये है,वो नौरंगिया विधान सभा,वर्तमान में खड्डा से दो बार विधायक रहे,श्री भूलई भाई भारतीय जनता पार्टी के  संस्थापक पंडित दिनदयाल उपाध्याय के साथ काम कर चुके है,श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल विहारी बाजपेयी,लालकृष्ण आडवाणी के साथ काम करने वाले भूलई भाई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीअदित्यनाथ के भी प्रिय है। बुधवार की सुबह जैसे ही प्रधानमंत्री के सचिव का फोन आया वेसे ही पूर्व विधायक के घर खुशी का ठिकाना नही रहा। प्रधानमंत्री ने पूर्व विधायक से ढाई मीनट बात किया। उन्होंने सबसे पहले पूर्व विधायक को जीवन का एक सौ साल होने पर बधाई दिया,जिसपर भुलई भाई ने प्रधानमंत्री को बताया कि वो 106 साल के हो गये है,जिसपर प्रधानमंत्री ने पूछा आप स्वस्थ्य है तो उन्होंने कहा पूरी तरह स्वस्थ्य है। दोनो में एक सौ तीस सेकेंड बात हुआ और पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वो जबतक स्वस्थ्य रहे तबतक देश का नेतृत्व करे। जिसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप चार पीढियां देख चुके है और घर के सभी लोगो  को मैं प्रणाम करता हूँ,। हमे गर्व है ऐसे महान नेता और हम लोगो के जनपद के धरोहर श्री नारायण उर्फ भुलई भाई पर मैं भी उनको नमन करता हूँ,प्रणाम करता हूँ।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098