बलिया के चितबड़ागांव में नोट व पर्ची से मचा हड़कम्प,किसी ने की माहौल बिगाड़ने की साजिश, सड़क पर कई जगह फेके 10 के नोट के साथ चिट्ठी
बलिया के चितबड़ागांव में नोट व पर्ची से मचा हड़कम्प,किसी ने की माहौल बिगाड़ने की साजिश, सड़क पर कई जगह फेके 10 के नोट के साथ चिट्ठी
चितबड़ागांव, बलिया 13 अप्रैल 2020 ।। वैश्विक महामारी और देशव्यापी लॉकडाऊन के बीच जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सक इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ
शरारती तत्व इसको आधार बनाकर लोगो मे दहशत का माहौल बनाने के लिये साजिश रच रहे है । ऐसी ही एक साजिश 13 अप्रैल सोमवार की सुबह में चितबड़ागांव नगर पंचायत में देखने को मिली है। जहां सड़क पर मैं कोरोना हूं मुहल्ले भर में फैलाऊंगा , नामक पर्ची के साथ 10 रुपये की कई नोट जगह जगह फेंकी हुई मिली । कुछ नोटों को तो लोग गुस्से में जला दिये । वही अन्य बची नोटों और कागज की पर्ची को पुलिस अपने साथ ले जाकर जांच में जुट गई है ।
बता दे कि नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर में पोस्ट ऑफिस के पूरब की तरफ कई दरवाजों पर एक10 रुपए का नोट और कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ 'मैं करोना वायरस हूं- पूरे मोहल्ले में फैलाऊंगा' ,पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए जगह-जगह से उन ₹10 का नोट को कागज का टुकड़ा उठाकर ले गई और जांच में जुट गई। प्रथम दृष्टया यह किसी की मुहल्ले में दहशत फैलाने के लिये की गई शरारत लग रही है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
चितबड़ागांव, बलिया 13 अप्रैल 2020 ।। वैश्विक महामारी और देशव्यापी लॉकडाऊन के बीच जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सक इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ
शरारती तत्व इसको आधार बनाकर लोगो मे दहशत का माहौल बनाने के लिये साजिश रच रहे है । ऐसी ही एक साजिश 13 अप्रैल सोमवार की सुबह में चितबड़ागांव नगर पंचायत में देखने को मिली है। जहां सड़क पर मैं कोरोना हूं मुहल्ले भर में फैलाऊंगा , नामक पर्ची के साथ 10 रुपये की कई नोट जगह जगह फेंकी हुई मिली । कुछ नोटों को तो लोग गुस्से में जला दिये । वही अन्य बची नोटों और कागज की पर्ची को पुलिस अपने साथ ले जाकर जांच में जुट गई है ।
बता दे कि नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर में पोस्ट ऑफिस के पूरब की तरफ कई दरवाजों पर एक10 रुपए का नोट और कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ 'मैं करोना वायरस हूं- पूरे मोहल्ले में फैलाऊंगा' ,पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए जगह-जगह से उन ₹10 का नोट को कागज का टुकड़ा उठाकर ले गई और जांच में जुट गई। प्रथम दृष्टया यह किसी की मुहल्ले में दहशत फैलाने के लिये की गई शरारत लग रही है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098