Breaking News

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में अब तक 1100 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव ,यूपी में कोरोना के 781 मरीज तब्लीगी जमात से


लखनऊ :उत्तर प्रदेश में अब तक 1100 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

यूपी में कोरोना के 781 मरीज तब्लीगी जमात से
बलिया जनपद के पड़ोसी मऊ में भी मिला कोरोना पॉजिटिव
ए कुमार

लखनऊ 19 अप्रैल 2020 ।। दिल्ली के बाद यूपी में भी तब्लीगी जमात ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है । यूपी में
मिले कुल 1100 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अकेले तब्लीगी जमात के ही 781 मरीज है । बलिया जनपद के पड़ोसी जनपद मऊ में भी आज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है । बलिया में अभी एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही पाया गया है । यूपी में मिले कोरोना पॉजिटिव की जिलेवार संख्या निम्न है ---

अब तक आगरा 240, लखनऊ 165, गाजियाबाद 41, नोएडा 95, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 30, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 57, वाराणसी 11, शामली 26, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 74, बरेली 6, बुलंदशहर 15, बस्ती 19, हापुड़ 16, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 7, फिरोजाबाद 48, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 72, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 2, औरैया 6, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 22, सीतापुर 17, प्रयागराज 1, मथुरा 5, बदायूं 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर 5,  अमरोहा 10, भदोही में 1, इटावा 3, कासगंज 3, संभल 3, उन्नाव 1, कन्नौज 5, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी 4, गोंडा 1, मऊ 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले है ।

यूपी में स्वास्थ्य हुए मरीजो का जिलेवार विवरण निम्न है --
यूपी में अब तक आगरा में 18, गाजियाबाद में 10, नोएडा में 38, लखनऊ में 9, कानपुर में 1, लखीमपुर खीरी में 4, बरेली 6,  मुरादाबाद 1, शामली में 2, पीलीभीत में 2, मेरठ में 15, हाथरस 4, प्रयागराज 1, महाराजगंज 6, प्रतापगढ़ 3, जौनपुर एक बुलंदशहर 2, बाराबंकी 1, शाहजहांपुर 1, वाराणसी 2 समेत 127 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
यूपी में 50 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले

यूपी में अब तक 11833 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले

अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच

10336 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया

यूपी में अब तक कोरोना से 17 मरीजों की मौत

यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, मेरठ में 3, वाराणसी में 1, बुलंदशहर में 1, मुरादाबाद में 2, आगरा में 6, कानपुर 1, लखनऊ 1, फिरोजाबाद 1 मरीजों की मौत...



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098