Breaking News

प्रयागराज.. थाने से देशी शराब की सीज पेटियों में से 116 पेटी गायब,कुछ पेटियां स्थानीय व्यक्ति से बरामद,एसएसपी ने दो अभियुक्तों संग कांस्टेबल को भेजा जेल,दीवान फरार

प्रयागराज.. थाने से देशी शराब की सीज पेटियों में से 116 पेटी गायब,कुछ पेटियां स्थानीय व्यक्ति से बरामद,एसएसपी ने दो अभियुक्तों संग कांस्टेबल को भेजा जेल,दीवान फरार
ए कुमार

प्रयागराज 10 अप्रैल 2020 ।।
.एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के तेवर से महकमे मे मचा हडकम्प..

सोरांव थाना परिसर मे मुकदमे मे सीज देशी शराब की 546 पेटियों मे 116 पेटियों के गायब होने व उनमे से कुछ की बरामदगी स्थानीय व्यक्तियों के पास प्राप्त होने पर दोषी हेडकांस्टेबल,कांस्टेबल मुंशी सहित दो स्थानीय व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराकर दो स्थानीय अभियुक्तों सहित काँस्टेबल मुंशी राजकुमार को जेल भेजवा दिया । हैडकांस्टेबल विजय बहादुर यादव फरार हो गया है ।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098