लखनऊ से बड़ी खबर : सीएम योगी ने टीम 11 के साथ समीक्षा के बाद दिए आदेश : पुलिस,स्वास्थ्य कर्मी व स्वच्छता कर्मियों पर हमला करने वालो पर हो कड़ी कार्यवाही
लखनऊ से बड़ी खबर : सीएम योगी ने टीम 11 के साथ समीक्षा के बाद दिए आदेश : पुलिस,स्वास्थ्य कर्मी व स्वच्छता कर्मियों पर हमला करने वालो पर हो कड़ी कार्यवाही
ए कुमार
लखनऊ 16 अप्रैल 2020 ।।
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ राज्य के हालात पर चर्चा और कोरोना की स्थिति की समीक्षा की और दिशा निर्देश जारी किया ।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 16 अप्रैल, 2020 को सम्पन्न समीक्षा बैठक में प्रदान किए गए निर्देश
पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी तथा स्वच्छता कर्मियों पर यदि कोई हमला करे, तो दोषी के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एन०एस०ए०) तथा आई०पी०सी० की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जाए। उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ किए जाने पर नुकसान की भरपाई के लिए उनसे बसूली की जाए। ऐसा न करने पर उनकी सम्पत्ति जब्त की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि हेल्थ टीम के साथ पुलिस भी जाए।
* लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित भी किया जाए कि जनता को आवश्यक सामग्री आसानी से उपलब्ध हो। इसके दृष्टिगत होम डिलीवरी की व्यवस्था को तेज किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सप्लाई चेन बनी रहे ।
* हॉट स्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर आवागमन को पूरी सख्ती से प्रतिबंधित किया जाये। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाये। हॉट स्पॉट बोत्रों में केवल मेडिकल, सेनिटाइजेशन एवं डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही आवागमन की अनुमति दी जाये। हॉटस्पॉट में घर-घर सेनिटाइजेशन आवश्यक है।
* कोरोना वायरस के संक्रमण को छुपाने एवं जानबूझकर न बताने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। ऐसे लोगों की Corona Carrier होने की सम्भावना रहती है । ऐसे लोगों को प्रश्रय देने वालों और उनकी तलाशी न करने वाले थानेदारों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए।
* लॉकडाउन के दौरान आगामी 20 अप्रैल, 2020 से भारत सरकार के आदेशानुसार विभिन्न गतिवधियों का संचालन अनन्य किया जा रहा है।
* भारत सरकार की व्यवस्था के क्रम में प्रदेश में प्रारम्भ किए जाने वाले कार्यों तथा गतिविधियों के सम्बना में सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाए। प्रत्येक यूनिट की सावधानियां तय की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी प्रत्येक यूनिट में धर्मल स्कैनर तथा सेनिटाइजर आदि की पर्याप्त उपलब्धता रहे। हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए।
केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को अधिकारीगण पढ़े तथा कार्ययोजना तैयार करे। अनुमन्य की जाने वाली दिन गतिविधियों के सम्बन्ध में शासनादेश तत्काल जारी किया जाए। शासनादेश में सभी सावधानियों का स्पष्ट तौर पर उल्लेख अवश्य किया जाए।
* प्रत्येक जनपद के चिन्हित अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवाएं सक्षम स्तर से अनुमति के पश्चात ही संचालित होंगी। इमरजेंसी सेवाओं के संचालन के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों के प्रमुख सचिव प्राथमिकता पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सभी अस्पतालों में एन-96 मास्क पी0पी0ई० सहित संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपकरण पर्याप्त मात्रा में अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। बिना कोविड नियंत्रण प्रशिक्षण एवं सुरक्षा उपाय के इमरजेन्सी सेवाओं का संचालन न किया जाए। जिन चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ की संक्रमण से सुरक्षा के सभी प्रबन्ध उपलब्ध होंगे और डॉक्टरों सहित सभी चिकित्साकर्मी प्रशिक्षित होंगे, वहीं हम जेन्सी सेवाओं का संचालन अनुमन्य होगा। यह सुनिश्चित करना सम्बन्धित जिला प्रशासन का दायित्व होगा।
• टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को टेली कन्सलटेन्सी अर्थात चिकित्सा परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
* अस्पताल अथवा संस्थागत क्वारेन्टाइन की अवधि पूरी करने के पश्चात होम क्वारेन्टाइन हेतु घर भेजे जा रहे सभी लोगों की. अपर मुख्य सचिव राजस्य से सूची प्राप्त कर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076' के माध्यम से नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
सम्पूर्ण प्रदेश में मण्डी तथा बाजारों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए। प्रदेश की सभी मण्डियों के खुलने के समय सनिटाइजेशन का कार्य नियमित तौर पर किया जाए।
* विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रत्येक फोन कॉल को अटेंड करें। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सचेत एवं संवेदनशील रहें। सम्बन्धित राज्य सरकार के नियमित संपर्क में रहते हुए विभिन्न राज्यों में उत्तर प्रदेश वासियों की दिक्कतों को दूर करें ।
* गेहू क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाए उपलब्ध रहें । यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीद न हो।
* लॉकडाउन अवधि में जनता की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा कॉल सेंटर, हेल्पलाइन एवं नियंत्रण कक्ष संचालित किए जा रहे हैं। सुनिश्चित किया जाए कि यह सभी सुचारू रूप से कार्यशील रह कर लोगों को पूरी सहायता प्रदान करे।
* कम्युनिटी किचन व्यवस्था को सुदुछ करते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जाए। वितरण कार्य में प्रमाणित लोग ही रखे जाएं। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस कार्य में न लगाया जाए। इसलिए सभी जिलाधिकारियों को इस सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
* इस आपदा समय में सभी जरूरतमंदों को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। जो जरूरतमन्द किसी भी खाद्यान्न योजना से आच्छादित नहीं हैं, ऐसे लोगों को भी खाद्यान्न के साथ ही 1000 रुपये का भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध कराया जाए।
निराश्रित गोवंश एवं अन्य पशुओं के भोजन आदि का समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए। पशु चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा आवश्यकतानुसार इनका उपचार कराया जाए।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
ए कुमार
लखनऊ 16 अप्रैल 2020 ।।
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ राज्य के हालात पर चर्चा और कोरोना की स्थिति की समीक्षा की और दिशा निर्देश जारी किया ।
मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 16 अप्रैल, 2020 को सम्पन्न समीक्षा बैठक में प्रदान किए गए निर्देश
पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी तथा स्वच्छता कर्मियों पर यदि कोई हमला करे, तो दोषी के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एन०एस०ए०) तथा आई०पी०सी० की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्यवाही की जाए। उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ किए जाने पर नुकसान की भरपाई के लिए उनसे बसूली की जाए। ऐसा न करने पर उनकी सम्पत्ति जब्त की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि हेल्थ टीम के साथ पुलिस भी जाए।
* लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित भी किया जाए कि जनता को आवश्यक सामग्री आसानी से उपलब्ध हो। इसके दृष्टिगत होम डिलीवरी की व्यवस्था को तेज किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सप्लाई चेन बनी रहे ।
* हॉट स्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर आवागमन को पूरी सख्ती से प्रतिबंधित किया जाये। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाये। हॉट स्पॉट बोत्रों में केवल मेडिकल, सेनिटाइजेशन एवं डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही आवागमन की अनुमति दी जाये। हॉटस्पॉट में घर-घर सेनिटाइजेशन आवश्यक है।
* कोरोना वायरस के संक्रमण को छुपाने एवं जानबूझकर न बताने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। ऐसे लोगों की Corona Carrier होने की सम्भावना रहती है । ऐसे लोगों को प्रश्रय देने वालों और उनकी तलाशी न करने वाले थानेदारों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए।
* लॉकडाउन के दौरान आगामी 20 अप्रैल, 2020 से भारत सरकार के आदेशानुसार विभिन्न गतिवधियों का संचालन अनन्य किया जा रहा है।
* भारत सरकार की व्यवस्था के क्रम में प्रदेश में प्रारम्भ किए जाने वाले कार्यों तथा गतिविधियों के सम्बना में सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाए। प्रत्येक यूनिट की सावधानियां तय की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी प्रत्येक यूनिट में धर्मल स्कैनर तथा सेनिटाइजर आदि की पर्याप्त उपलब्धता रहे। हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए।
केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को अधिकारीगण पढ़े तथा कार्ययोजना तैयार करे। अनुमन्य की जाने वाली दिन गतिविधियों के सम्बन्ध में शासनादेश तत्काल जारी किया जाए। शासनादेश में सभी सावधानियों का स्पष्ट तौर पर उल्लेख अवश्य किया जाए।
* प्रत्येक जनपद के चिन्हित अस्पतालों में इमरजेन्सी सेवाएं सक्षम स्तर से अनुमति के पश्चात ही संचालित होंगी। इमरजेंसी सेवाओं के संचालन के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों के प्रमुख सचिव प्राथमिकता पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सभी अस्पतालों में एन-96 मास्क पी0पी0ई० सहित संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपकरण पर्याप्त मात्रा में अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। बिना कोविड नियंत्रण प्रशिक्षण एवं सुरक्षा उपाय के इमरजेन्सी सेवाओं का संचालन न किया जाए। जिन चिकित्सा संस्थानों में स्टाफ की संक्रमण से सुरक्षा के सभी प्रबन्ध उपलब्ध होंगे और डॉक्टरों सहित सभी चिकित्साकर्मी प्रशिक्षित होंगे, वहीं हम जेन्सी सेवाओं का संचालन अनुमन्य होगा। यह सुनिश्चित करना सम्बन्धित जिला प्रशासन का दायित्व होगा।
• टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को टेली कन्सलटेन्सी अर्थात चिकित्सा परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
* अस्पताल अथवा संस्थागत क्वारेन्टाइन की अवधि पूरी करने के पश्चात होम क्वारेन्टाइन हेतु घर भेजे जा रहे सभी लोगों की. अपर मुख्य सचिव राजस्य से सूची प्राप्त कर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076' के माध्यम से नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
सम्पूर्ण प्रदेश में मण्डी तथा बाजारों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए। प्रदेश की सभी मण्डियों के खुलने के समय सनिटाइजेशन का कार्य नियमित तौर पर किया जाए।
* विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रत्येक फोन कॉल को अटेंड करें। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सचेत एवं संवेदनशील रहें। सम्बन्धित राज्य सरकार के नियमित संपर्क में रहते हुए विभिन्न राज्यों में उत्तर प्रदेश वासियों की दिक्कतों को दूर करें ।
* गेहू क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाए उपलब्ध रहें । यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर खरीद न हो।
* लॉकडाउन अवधि में जनता की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा कॉल सेंटर, हेल्पलाइन एवं नियंत्रण कक्ष संचालित किए जा रहे हैं। सुनिश्चित किया जाए कि यह सभी सुचारू रूप से कार्यशील रह कर लोगों को पूरी सहायता प्रदान करे।
* कम्युनिटी किचन व्यवस्था को सुदुछ करते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जाए। वितरण कार्य में प्रमाणित लोग ही रखे जाएं। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस कार्य में न लगाया जाए। इसलिए सभी जिलाधिकारियों को इस सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
* इस आपदा समय में सभी जरूरतमंदों को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। जो जरूरतमन्द किसी भी खाद्यान्न योजना से आच्छादित नहीं हैं, ऐसे लोगों को भी खाद्यान्न के साथ ही 1000 रुपये का भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध कराया जाए।
निराश्रित गोवंश एवं अन्य पशुओं के भोजन आदि का समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए। पशु चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा आवश्यकतानुसार इनका उपचार कराया जाए।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098