भीमपुरा बलिया : वरिष्ठ भाजपा नेता ने लगातार 11 वे दिन गरीबो में बांटी राहत सामग्री
वरिष्ठ भाजपा नेता ने लगातार 11 वे दिन गरीबो में बांटी राहत सामग्री
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 8 अप्रैल 2020 ।।नगरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत आरीपुर सरया गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता भरत भैया ने अपने पैतृक आवास पर बुधवार को लगातार ग्यारहवें दिन करीब पांच सौ असहाय निराश्रितों को राहत खाद्य सामग्री वितरण किया।साथ ही इनके द्वारा पूरे गांव को सेनिटाइज भी कराया गया।वही भाजपा नेता भरत भैया ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉक डाउन का पालन करे ,तभी हमारा देश कोरोना की जंग को जीत पाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य चिंता देवी, महंत सुजीत दास महाराज जी , शंभू सिंह, दिनेश मिश्र , संजय पासवान ,भीम यादव जी रहे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 8 अप्रैल 2020 ।।नगरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत आरीपुर सरया गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता भरत भैया ने अपने पैतृक आवास पर बुधवार को लगातार ग्यारहवें दिन करीब पांच सौ असहाय निराश्रितों को राहत खाद्य सामग्री वितरण किया।साथ ही इनके द्वारा पूरे गांव को सेनिटाइज भी कराया गया।वही भाजपा नेता भरत भैया ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉक डाउन का पालन करे ,तभी हमारा देश कोरोना की जंग को जीत पाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य चिंता देवी, महंत सुजीत दास महाराज जी , शंभू सिंह, दिनेश मिश्र , संजय पासवान ,भीम यादव जी रहे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098