Breaking News

आगरा से बड़ी खबर :आगरा प्रशासन की बड़ी लापरवाही, बीती रात 1.30 बजे ऐसे 04 लोगों को कोरंटीन सेंटर से छोड़ दिया, जिनकी आज रिपोर्ट आयी है पोजेटिव, मचा हडकम्प

आगरा से बड़ी खबर :आगरा प्रशासन की बड़ी लापरवाही, बीती रात 1.30 बजे ऐसे 04 लोगों को कोरंटीन सेंटर से छोड़ दिया, जिनकी आज रिपोर्ट आयी है पोजेटिव, मचा हडकम्प
ए कुमार

आगरा 29 अप्रैल 2020 ।।
आगरा प्रशासनिक अधिकारियों ने बीती रात 1.30 बजे ऐसे 04 लोगों को कोरंटीन सेंटर से छोड़ दिया, जिनकी आज रिपोर्ट आई पोजेटिव


चारों युवकों के पोजेटिव आने के बाद आगरा प्रशासन में मचा हडकम्प

आगरा में थाना हरीपर्वत क्षेत्र के  खटीकपाड़ा क्षेत्र के रहने वाले 4 युवकों को आगरा के एसजीआई संस्थान में किया गया था कोरंटीन

आनन फानन में अब क्षेत्र में तलाश कर रही पुलिस,


बीती रात से अब तक ना जाने कितने लोगों से मिले होंगे
कोरंटीन सेंटर से निकले चंदन, सनी, विशाल, त्रिवेणी नाम के युवक निकले पोजेटिव

एडीएम प्रोटोकॉल ने सभी को कोरंटीन से करवाया था बाहर,