Breaking News

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को समय से 135 करोड़ लोगों की भलाई के लिये कदम उठाने के लिये दिया धन्यवाद

लखनऊ से बड़ी खबर :

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को समय से 135 करोड़ लोगों की भलाई के लिये कदम उठाने के लिये दिया धन्यवाद
ए कुमार

लखनऊ 28 अप्रैल 2020 ।। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मै धन्यवाद देता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जिन्होंने 135 करोड़ लोगों की भलाई के लिए समय पर कदम उठाए, देश में मार्च प्रथम सप्ताह में ही अलर्ट जारी हो गया था, इसी के कारण भारत इस महामारी की चपेट में आने से बचा है । कहा कि समय से कदम उठाने का ही परिणाम है कि कोरोना पर कारगर नियंत्रण हुआ है , नही तो हमारे देेेश में भी
अमेरिका फ्रांस,ब्रिटेन, स्पेन, ईरान आदि देशों जैसे  ही हालात होते ।

अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा चपेट में’

‘अमेरिका में 56 हजार से ज्यादा की मौत’

स्पेन, ईरान, फ्रांस, टर्की में तबाही-सीएम

महाशक्ति वाले देश कोरोना से बेहाल-सीएम

दुनिया के 200 से ज्यादा देश चपेट में-सीएम

पीएम मोदी ने समय से कदम उठाए-सीएम

मार्च में अलर्ट जारी हो गया था- सीएम

22 मार्च को जनता कर्फ्यू हुआ था-सीएम

लॉकडाउन से संक्रमण फैलने से रुका-CM

कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई है-सीएम

हम लोगों ने सभी कार्यक्रम लागू किए-सीएम

मार्च प्रथम सप्ताह में अलर्ट किया- सीएम

‘होली मिलन के कार्यक्रम स्थगित किए थे’

गोरखपुर के कार्यक्रम स्थगित किए थे-सीएम

जनता से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील-सीएम

प्रदेश को संक्रमण से बचाया- सीएम योगी

‘23 मार्च से 16 जिलों में लॉकडाउन किया’

तात्कालिक परेशान जनता को है- सीएम

दूसरे राज्यों से लोग पैदल आने लगे- सीएम

लोगों का पैदल आना चुनौती हो गया-सीएम

‘4 लाख लोगों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाया’

क्वारेंटाइन, शेल्टर होम में रखा था- सीएम

दवा, खाना-पानी की व्यवस्था की- सीएम

‘6 लाख से अधिक कामगारों को घर भेजा’

कामगारों को रोजगार दे रहे- सीएम योगी

‘दूसरी चुनौती प्रतियोगी छात्रों को लाने की थी’

छात्रों को घरों तक पहुंचा रहे – सीएम योगी

‘कार्य योजना बनाकर कोटा से घर पहुंचाया’

हरियाणा से भी श्रमिकों को वापस लाए-सीएम

‘अन्य राज्यों से भी यूपी के लोग वापस लाएंगे’

अलग-अलग प्रकार की टीम बनाई- सीएम

मंत्रियों, अफसरों को भी जिम्मेदारी दी- सीएम

रोजाना समीक्षा करता हूं- सीएम योगी

यूपी को काफी हद तक बचाने में सफल-सीएम

सभी लोगों का सहयोग होना चाहिए-सीएम

‘कोटा से आए छात्रों की सक्सेसफुल स्टोरी’

दुनिया में संक्रमण की स्थिति खतरनाक-CM

कोरोना संक्रमण से देश-प्रदेश को बचाना है

दायित्वों को ध्यान में रखना चाहिए- सीएम

पीएम ने कहा जान है तो जहान है- सीएम

‘पाठ्यक्रम को घर में बैठकर पूरा कर सकते हैं’

घर में भी ऑनलाइन पढ़ाई करें- सीएम योगी

कार्य योजना से ऑनलाइन पढ़ाई हो रही-सीएम

प्रयागराज के स्टूडेंटों को घर पहुंचा रहे-सीएम

‘प्रयागराज में प्रतियोगिता की तैयारी करते हैं’

मेडिकल परीक्षण के बाद छात्र घर जा रहे-सीएम

कल तक सभी छात्र घर पहुंच जाएंगे- सीएम

आरोग्य सेतु को डाउनलोड करे - सीएम

हर एक छात्र, नागरिक डाउनलोड करे- सीएम

आरोग्य सेतु सभी को अलर्ट देगा- सीएम

कोरोना पॉजिटिव आने पर अलर्ट देगा- सीएम

‘परिवार में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें’

कोटा से आए छात्र होम क्वारेंटाइन रहे-सीएम

14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहे- सीएम

दिक्कत होने पर 1076 कॉल कर सकते हैं-CM

परेशानी होने पर तत्काल सुविधा मिलेगी-सीएम

डेढ़ से दो मीटर की दूरी बना कर रखें-सीएम

मास्क का इस्तेमाल जरुर करें- सीएम योगी

घर में भी मास्क का इस्तेमाल करें- सीएम

बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं- सीएम

गमछा, तौलिया, रुमाल लगाएं – सीएम योगी

घर पर शासन-प्रशासन के निर्देश मानें-सीएम

कोरोना को हराना है, देश को जिताना है-सीएम

कठिन दौर में धैर्य का परिचय दें – सीएम।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098