सहारनपुर :.....ताे अब साइलेंट किलर बनकर वार कर रहा है कोरोना' ,सहारनपुर में 145 मरीजों में नही काेई लक्षण
सहारनपुर :.....ताे अब साइलेंट किलर बनकर वार कर रहा कोरोना' ,सहारनपुर में 145 मरीजों में काेई लक्षण ही नहीं
ए कुमार
सहारनपुर 28 अप्रैल 2020 ।। कोरोना वायरस के खतरे के बीच यह खबर आपको हैरान कर देगी। सहारनपुर में 145 ऐसे मरीज हैं जिनमें कोरोना जैसे काेई भी लक्षण नहीं। यानी साफ है कि अगर आपकाे खांसी-जुकाम-बुखार नहीं और सांस लेने में भी काेई परेशानी नहीं हाे रही, ताे यह इस बात का प्रमाण नहीं है कि आप कोरोना से बचे हुए हैं।इससे साफ है कि अब लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका है। सहारनपुर मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस साेढी से जब इस बाबत बात की गई ताे उन्हे भी स्वीकारा कि कुल मरीजों में महज 21 ही ऐसे मरीज हैं जिनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जबकि 145 मरीजों में ऐसे काेई लक्षण नहीं हैं।सहारनपुर में अब तक 166 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 4 मरीजों काे मेडिकल कॉलेज में बनाए गए लेवल-1 के काेविड अस्पताल (Covid Hospital ) में रखा गया है। इन सभी में कोरोना के लक्षण साफ दिखााई दे रहे हैं। इनके अलावा 17 मरीजों काे फतेहपुर स्थित काेविड-19 (COVID -19) अस्पताल में रखा गया है। सीएमओ के अनुसार इन 17 में भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं। यह अलग बात है कि यहां के स्टाफ के अनुसार इनमें से भी महज एक में ही कोरोना के जैसे लक्षण हैं।इनके अलावा 145 मरीजों काे ग्लाेकल यूनिवर्सिटी में बनाए गए अस्पताल में रखा गया है। इन सभी की रिपाेर्ट पॉजिटिवि हैं लेकिन इनमें कोरोना जैसे काेई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्टेज और भी खतरनाक हैं जब कोरोना पॉजिटिव राेगियाें के अंदर काेई लक्षण ही सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में साफ है कि अब घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका बचा है।_
ए कुमार
सहारनपुर 28 अप्रैल 2020 ।। कोरोना वायरस के खतरे के बीच यह खबर आपको हैरान कर देगी। सहारनपुर में 145 ऐसे मरीज हैं जिनमें कोरोना जैसे काेई भी लक्षण नहीं। यानी साफ है कि अगर आपकाे खांसी-जुकाम-बुखार नहीं और सांस लेने में भी काेई परेशानी नहीं हाे रही, ताे यह इस बात का प्रमाण नहीं है कि आप कोरोना से बचे हुए हैं।इससे साफ है कि अब लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका है। सहारनपुर मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस साेढी से जब इस बाबत बात की गई ताे उन्हे भी स्वीकारा कि कुल मरीजों में महज 21 ही ऐसे मरीज हैं जिनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जबकि 145 मरीजों में ऐसे काेई लक्षण नहीं हैं।सहारनपुर में अब तक 166 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 4 मरीजों काे मेडिकल कॉलेज में बनाए गए लेवल-1 के काेविड अस्पताल (Covid Hospital ) में रखा गया है। इन सभी में कोरोना के लक्षण साफ दिखााई दे रहे हैं। इनके अलावा 17 मरीजों काे फतेहपुर स्थित काेविड-19 (COVID -19) अस्पताल में रखा गया है। सीएमओ के अनुसार इन 17 में भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं। यह अलग बात है कि यहां के स्टाफ के अनुसार इनमें से भी महज एक में ही कोरोना के जैसे लक्षण हैं।इनके अलावा 145 मरीजों काे ग्लाेकल यूनिवर्सिटी में बनाए गए अस्पताल में रखा गया है। इन सभी की रिपाेर्ट पॉजिटिवि हैं लेकिन इनमें कोरोना जैसे काेई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्टेज और भी खतरनाक हैं जब कोरोना पॉजिटिव राेगियाें के अंदर काेई लक्षण ही सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में साफ है कि अब घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका बचा है।_