बलिया से बड़ी खबर : बिहार के रघुनाथपुर(सीवान जनपद) में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से बलिया के मनियर में दहशत,रौशन सिंह चंदन ने की सीमा सील करने की मांग
बलिया से बड़ी खबर : बिहार के रघुनाथपुर(सीवान जनपद) में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से बलिया के मनियर में दहशत,रौशन सिंह चंदन ने की सीमा सील करने की मांग
मनियर बलिया 9 अप्रैल 2020 ।। उत्तर प्रदेश बलिया जनपद के पड़ोसी जिला बिहार प्रांत के सीवान अंतर्गत रघुनाथपुर में 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मनियर कस्बे के लोग भी भयभीत हैं। स्थानीय लोगों ने सीवान जनपद के राजपुर, पतार, नरहन, आदि सभी घाटों को पूरी तरह से सील करने की मांग की है ताकि कोरोना वायरस बलिया जनपद के घाघरा नदी के तटवर्ती इलाके में न फैलें। बांसडीह विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के नेता रौशन सिंह चंदन, मुन्ना सिंह, वीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव उर्फ मक्खूलाल, मानिकपुर निवासी संजय सिंह, पूर्व प्रधान शिवनाथ सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से नदी के सभी घाटों को पूरी तरह से सील करने व पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि कोरोना के संक्रमण की चपेट में बलिया जनपद न आये। सीवान जनपद का रघुनाथपुर गांव कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। कोरोना पॉजिटिव की ज्यादा संख्या एक ही परिवार में पाई गई है। समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीवान एवं बलिया को जोड़ने वाला दरौली घाट पर बना पीपा पुल तो पूरी तरह से सील कर दिया गया है। नदी के किनारे पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि छोटी नाव से भी चोरी चुपे कोई आवागमन न कर सके। मनियर कस्बे से रघुनाथपुर की दूरी 10 किलोमीटर से भी कम है। बीच में केवल नदी है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
मनियर बलिया 9 अप्रैल 2020 ।। उत्तर प्रदेश बलिया जनपद के पड़ोसी जिला बिहार प्रांत के सीवान अंतर्गत रघुनाथपुर में 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मनियर कस्बे के लोग भी भयभीत हैं। स्थानीय लोगों ने सीवान जनपद के राजपुर, पतार, नरहन, आदि सभी घाटों को पूरी तरह से सील करने की मांग की है ताकि कोरोना वायरस बलिया जनपद के घाघरा नदी के तटवर्ती इलाके में न फैलें। बांसडीह विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के नेता रौशन सिंह चंदन, मुन्ना सिंह, वीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव उर्फ मक्खूलाल, मानिकपुर निवासी संजय सिंह, पूर्व प्रधान शिवनाथ सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से नदी के सभी घाटों को पूरी तरह से सील करने व पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि कोरोना के संक्रमण की चपेट में बलिया जनपद न आये। सीवान जनपद का रघुनाथपुर गांव कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। कोरोना पॉजिटिव की ज्यादा संख्या एक ही परिवार में पाई गई है। समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीवान एवं बलिया को जोड़ने वाला दरौली घाट पर बना पीपा पुल तो पूरी तरह से सील कर दिया गया है। नदी के किनारे पुलिस गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि छोटी नाव से भी चोरी चुपे कोई आवागमन न कर सके। मनियर कस्बे से रघुनाथपुर की दूरी 10 किलोमीटर से भी कम है। बीच में केवल नदी है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098