वाराणसी से बड़ी खबर : कोरोना अपडेट-तब्लीगी जमात में शामिल 15 लोगों के सैम्पल्स में से 2 सैंपल पाये गये कोरोना पॉजिटिव
वाराणसी- कोरोना अपडेट-तब्लीगी जमात में शामिल 15 लोगों के सैम्पल्स में से 2 सैंपल पाये गये कोरोना पॉजिटिव
ए कुमार
वाराणसी 4 अप्रैल 2020 ।।
तब्लीगी जमात में शामिल 15 लोगों के सैम्पल्स में से 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं-
1 व्यक्ति दशाश्वमेध थाने के मदनपुरा का है, 1 व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला है....
अब तक कुल 23 जमात में शामिल लोग वाराणसी में सामने आ चुके हैं। 8 लोगो के सैंपल आज भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट अभी नही आई...
इसके अलावा 3 और केस पुलिस ने सीधे BHU में सैंपलिंग के लिए भेजे थे। उनमें से 1 कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह व्यक्ति
लोहता गांव का है।
वाराणसी में पहले से 2 केस थे, जिसमे से 1 आज निगेटिव आया है...
1 पहले का और आज के 3 मिला के कुल 4 केस वाराणसी से पॉजिटीव हैं....
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
ए कुमार
वाराणसी 4 अप्रैल 2020 ।।
तब्लीगी जमात में शामिल 15 लोगों के सैम्पल्स में से 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं-
1 व्यक्ति दशाश्वमेध थाने के मदनपुरा का है, 1 व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला है....
अब तक कुल 23 जमात में शामिल लोग वाराणसी में सामने आ चुके हैं। 8 लोगो के सैंपल आज भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट अभी नही आई...
इसके अलावा 3 और केस पुलिस ने सीधे BHU में सैंपलिंग के लिए भेजे थे। उनमें से 1 कोरोना पॉजिटिव निकला है। यह व्यक्ति
लोहता गांव का है।
वाराणसी में पहले से 2 केस थे, जिसमे से 1 आज निगेटिव आया है...
1 पहले का और आज के 3 मिला के कुल 4 केस वाराणसी से पॉजिटीव हैं....
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098