Breaking News

भीमपुरा बलिया : स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम ने ताड़ीबड़ागांव के 1523 परिवारों के 8697 सदस्यों का लिया विवरण,बाहर के 30 व्यक्तियों की भी हुई रिपोर्ट

 भीमपुरा बलिया : स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम ने ताड़ीबड़ागांव के 1523 परिवारों के 8697 सदस्यों का लिया विवरण,बाहर के 30 व्यक्तियों की भी हुई रिपोर्ट
बृजेश सिंह



भीमपुरा बलिया 1 मई 2020 ।।  कोबिड-महामारी से जनपद के जनमानस को मुक्त रखने के संकल्प को साकार बनाने हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डा.अन्पूर्णा गर्ग के आदेशानुसार के क्रम में डा.सुरेश गोंड(ब.चि.अधिकारी)के 10सदस्यीय टीम द्वारा ताड़ीबड़ागांव गांव में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक डोर टू डोर सघन सर्वे किया गया। जिसमें मुखिया का नाम ,मोबाइल नं.,सदस्यों की संख्या व बाहर जनपद /प्रदेश/देश से आये हुए लोगों की संख्या की रिपोर्ट बनाई गई। तीन दिनों में 1523 परिवारों  के घर पर मौजूद 8697 सदस्य व बाहर जनपद/प्रदेश/देश से आये  30 सदस्यों की रिपोर्टिंग की गयी।टीम में सुन्दरलाल चौहान(फार्मेसिस्ट),मिथिलेश यादव(फार्मेसिस्ट),मु.तौसीफ अहमद(फार्मेसिस्ट) के साथ ही ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि, समस्त आंगनबाड़ी, आशा बहु, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक आदि का सहयोग रहा।






बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098