बलिया में आज आया 26 कोरोना संदिग्धों का बीएचयू से रिजल्ट ?
बलिया में आज आया 26 कोरोना संदिग्धों का बीएचयू से रिजल्ट ?
मधुसूदन सिंह
बलिया 21 अप्रैल 2020 ।। चारो तरफ से कोरोना पॉजिटिव व हॉटस्पॉट से घिरे बलिया के लिये आज भी कोरोना के मामले में सुखद खबर आयी है । बीएचयू में 20 अप्रैल तक भेजे गये कुल 325 संदिग्धों के सैम्पलों में से 253 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है , इसमे आज आयी 26 निगेटिव रिपोर्ट भी शामिल है । अब बीएचयू में 72 सैम्पलों की जांच प्रक्रियाधीन है ।
बता दे कि वर्तमान समय मे बलिया चारो तरफ से सर्किल में कोरोना पॉजिटिव जनपदों से घिरा हुआ है जिसके चलते जनपद की 13 किमी की सीमा सर्किल में डबल सील है । पड़ोसी जनपदों के पॉजिटिव होने से बलिया की भी लगभग 60 से 70 प्रतिशत आबादी पड़ोसियों के चलते संक्रमण के खतरे में है । इसी कारण जिला प्रशासन जनपद में एक भी कोरोना पेशेंट न होने पर भी लॉक डाउन में कोई छूट नही दे रहा है । बलिया एक्सप्रेस की जनता जनार्दन से भी अनुरोध है कि लॉक डाउन को स्वयं के लिये अति आवश्यक मानते हुए ईमानदारी के साथ घरों पर ही रहे , यह शासन प्रशासन ने अपने लिये नही हम सबके सुरक्षित जीवन के लिये लागू किया है ।