Breaking News

बलिया ;पूर्व पीएम चंद्रशेखर की जयंती (17 अप्रैल)पर स्वास्थ्य व सफाईकर्मियों को दिया जाएगा गमछा,पूर्व पीएम के राजनीतिक सलाहकार रहे एचएन शर्मा ने जिला प्रशासन को दिया एक हजार गमछा


बलिया ;पूर्व पीएम चंद्रशेखर की जयंती (17 अप्रैल)पर स्वास्थ्य व सफाईकर्मियों को दिया जाएगा गमछा,पूर्व पीएम के राजनीतिक सलाहकार रहे एचएन शर्मा ने जिला प्रशासन को दिया एक हजार गमछा

बलिया 15 अप्रैल 2020: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर 17 अप्रैल को समस्त नगरपालिका और नगर पंचायत के सफाईकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को गमछा वितरित किया जाएगा। युवा भारती ट्रस्ट, नई दिल्ली के सचिव और पूर्व पीएम चंद्रशेखर के राजनीतिक सलाहकार रहे एचएन शर्मा ने जिला प्रशासन को एक हजार गमछा दिया है, जिसे बुधवार को पत्रकार अजय कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी से मिलकर सुपुर्द किया।
गौरतलब है कि 17 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का जन्मदिन है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस अवसर पर तय हुआ है कि किसी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं होगा। इसकी जगह पर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे लोगों का सहयोग किया जाएगा। इसी क्रम में एचएन शर्मा ने एक हजार गमछा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है। 17 अप्रैल को सभी नगरपालिका और नगर पंचायत में स्वास्थ्य और सफाईकर्मियों के बीच इसे वितरित किया जाएगा।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098