देवरिया : आशनाई के चक्कर मे हुई थी पीडब्ल्यूडी कर्मी की 18 अप्रैल को हत्या , पुलिस ने किया खुलासा
देवरिया : आशनाई के चक्कर मे हुई थी पीडब्ल्यूडी कर्मी की 18 अप्रैल को हत्या , पुलिस ने किया खुलासा
कुलदीपक पाठक
देवरिया 21 अप्रैल 2020 ।। पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।पुलिस ने बीते 18 अप्रैल को चीनी मिल कैंपस में मिली लाश और हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने बताया कि आशनाई के मामले में हत्या हुई है। मृतक के चचेरे साले का नाम रत्न है ।उसका उसने इनके साथ दारू पी और झगड़ा किया और गिलोय की काफी बेल थी, जंगल में उससे गला घोंट दिया और ईट से सर कुचल दिया जिससे इनकी हत्या हो गई। अभियुक्त को गिरफतार कर लिया गया है अभियुक्त आला कत्ल इकबाल कर रहा है।
आपको बता दें कि देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के बंद चीनी मिल कैम्पस मे बिहार के सिवान जिले में कार्यरत पी डब्लू डी कर्मचारी की बिते 18 अप्रैल को लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई , मृतक धनंजय पांडेय देवरिया सदर के इंद्रा नगर कालोनी मे किराये का मकान लेकर रहते थे , मृतक के पास मिले मोबाइल से उनके परिजनों से पुलिस बात करने में लग गई ,तभी से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट हुई थी।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 21 अप्रैल 2020 ।। पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।पुलिस ने बीते 18 अप्रैल को चीनी मिल कैंपस में मिली लाश और हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने बताया कि आशनाई के मामले में हत्या हुई है। मृतक के चचेरे साले का नाम रत्न है ।उसका उसने इनके साथ दारू पी और झगड़ा किया और गिलोय की काफी बेल थी, जंगल में उससे गला घोंट दिया और ईट से सर कुचल दिया जिससे इनकी हत्या हो गई। अभियुक्त को गिरफतार कर लिया गया है अभियुक्त आला कत्ल इकबाल कर रहा है।
आपको बता दें कि देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के बंद चीनी मिल कैम्पस मे बिहार के सिवान जिले में कार्यरत पी डब्लू डी कर्मचारी की बिते 18 अप्रैल को लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई , मृतक धनंजय पांडेय देवरिया सदर के इंद्रा नगर कालोनी मे किराये का मकान लेकर रहते थे , मृतक के पास मिले मोबाइल से उनके परिजनों से पुलिस बात करने में लग गई ,तभी से पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट हुई थी।