Breaking News

डा.सुश्री स्वराज विद्वान(एमए. पी.एच.डी.) सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पीएम कोविड-19 रिलीफ फंड में दिया अपने पूरे कार्यकाल तक 30 प्रतिशत वेतन

डा.(सुश्री स्वराज विद्वान(एमए. पी.एच.डी.) सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पीएम कोविड-19 रिलीफ फंड में दिया अपने पूरे कार्यकाल तक 30 प्रतिशत वेतन

नईदिल्ली 11 अप्रैल 2020 ।। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा वैश्विक महामारी से लड़ने के तरीकों और जनता को कम से कम परेशानी हो , के लिये किये जा रहे उपायों की जहां पूरे विश्व मे सराहना हो रही है , तो इस संकट की घड़ी में पीएम राहत कोष में सहयोग करने के लिये भी लोगो मे होड़ लगी हुई है । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डा.सुश्री स्वराज विद्वान( एमए. पी.एच.डी. ) ने भी पीएम की तारीफ करते हुए कोरोना महामारी को भगाने में सहयोग स्वरूप अपने बचे हुए सम्पूर्ण कार्यकाल की अवधि तक प्रतिमाह अपने वेतन का 30 प्रतिशत देने की घोषणा की है । डॉ विद्वान ने यह प्रधानमंत्री श्री मोदी को पत्र लिख कर घोषणा की है ।






बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098