बलिया से बड़ी खबर : बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधान दलकी न 1 के ऊपर लगाया बृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन में धन उगाही का आरोप , सीडीओ को पत्र लिखकर की जांच की मांग
बलिया से बड़ी खबर : बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधान दलकी न 1 के ऊपर लगाया बृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन में धन उगाही का आरोप , सीडीओ को पत्र लिखकर की जांच की मांग
मधुसूदन सिंह
बलिया 17 अप्रैल 2020 ।। बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने दलकी नम्बर 1 के प्रधान के खिलाफ सीडीओ बलिया से लिखित शिकायत की है । श्री सिंह ने सीडीओ को लिखे पत्र में कहा है कि इस कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी गरीब असहाय वृद्धों व विधाओं से पेंशन बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा की गई धन उगाही घृणित कृत्य है । ऐसे ग्राम प्रधान की जांच कराकर दोषी प्रधान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही ही न्याय संगत होगा । श्री सिंह ने अपने पत्र के साथ शिकायतकर्त्ताओ के वीडियो भी संलग्न करने की बात लिखी है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
मधुसूदन सिंह
बलिया 17 अप्रैल 2020 ।। बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने दलकी नम्बर 1 के प्रधान के खिलाफ सीडीओ बलिया से लिखित शिकायत की है । श्री सिंह ने सीडीओ को लिखे पत्र में कहा है कि इस कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी गरीब असहाय वृद्धों व विधाओं से पेंशन बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा की गई धन उगाही घृणित कृत्य है । ऐसे ग्राम प्रधान की जांच कराकर दोषी प्रधान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही ही न्याय संगत होगा । श्री सिंह ने अपने पत्र के साथ शिकायतकर्त्ताओ के वीडियो भी संलग्न करने की बात लिखी है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098