Breaking News

रसड़ा बलिया : तेज आंधी में करकट संग उड़े मजदूर,दो की मौत , 1 घायल

 रसड़ा बलिया : तेज आंधी में करकट संग उड़े मजदूर,दो की मौत , 1 घायल
ललन बागी



रसड़ा (बलिया) 29 अप्रैल 2020 ।। कोतवाली क्षेत्र के शाहमुहम्मदपुर गांव में मंगलवार को एका एक आधीं कीआसार बना और  शाम को चार बजे तेज आंधी आई जिसमें में तीन लोग हवा में उड़ गये।इस तूफान मे चाचा-भतीजा की मौत हो गयी। वही एक का इलाज चल रहा है। बताते हैं की मंगलवार की देर शाम रसड़ा क्षेत्र में आये चक्रवाती तूफान आंधी में दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये। कई झोपड़ियां उड़ गयी। बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी।वही शाहमुहम्मदपुर गांव निवासी पंकज गोंड़ पुत्र धनी राम गोंड, सत्यानंद गोंड पुत्र संतोष गोंड व संतोष गोंड पुत्र हरेराम गोंड दीवार पर टीनशेड लगारहे थे लगाते  वक्त तेज हवा में उड़ गयेऔर कुछ देर बाद जमीन पर गिरे तो तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें आनन-फानन में सामुदायक स्वास्थ केंद्र रसड़ा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालात गम्भीर होने से परिजन तीनों को निजी अस्पताल मऊ ले गये, जहां पंकज और सत्यानंद की मौत हो गयी। वही सत्यानंद के पिता संतोष का उपचार चल रहा है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से लाक डाउन से परेशान है तो दूसरे लोग प्राकृतिक मौसम के कभी कभी बेरुखी की मार से उबरना सबब बन जा रहा है ।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098