Breaking News

गंगाहरा बलिया : आग ने 20 बीघा के करीब गेहूं की खड़ी फसल को किया स्वाहा, किसानों के सामने रोटी का संकट

 आग ने 20 बीघा के करीब गेहूं की खड़ी फसल को किया स्वाहा, किसानों के सामने रोटी का संकट



बलिया 6 अप्रैल 2020 ।। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के ब्लॉक हनुमानगंज के अंतर्गत ग्राम सभा गंगहरा मे  करीब 20 बीघा की गेहूं की फसल खेत मे ही जल कर राख हो गयी है । इस आग से और नुकसान होता लेकिन  लॉकडाउन की स्थिति के कारण लोग घर पर ही थे ,  आग की सूचना मिलने पर कई गाँव के लोगो ने एक साथ प्रयास करके आग पर काबू पा लिया । अगर आग जल्दी नही बुझती तो सैकड़ो एकड़ फसल खाक हो जाती । इस अग्नि कांड के चलते दर्जनभर किसानों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है ।
वही एक तरफ कोरोना के कारण लॉक डाउन से लोग परेशान है , ऊपर से आग ने जो तांडव मचाना शुरू कर दिया है तो लोगो के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभरने लगी है । आज जनपद भर में कई जगह फसलों में आग लगने की सूचना मिली है ।