Breaking News

नईदिल्ली : भारत मे अब तक 23519 केस 742की मौत, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड को हुआ कोरोना,अस्पताल में भर्ती

भारत मे अब तक 23519 केस 742की मौत, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड को हुआ कोरोना,अस्पताल में भर्ती
ए कुमार

नईदिल्ली 24 अप्रैल 2020 ।। आज केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण पर रिपोर्ट जारी की । इस रिपोर्ट के मुताबिक देश मे अबतक कोरोना पॉजिटिव के 23519 एक्टिव केस है और 742 लोगो की मौत हुई है । वही महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । सरकार द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट निम्नवत है ---

●  *सरकार ने कहा- 80 जिलों में 14 दिन से नया केस नहीं मिला, संक्रमण से ठीक होने की दर 20.57% हुई*

●  *लॉकडाउन के पहले हफ्ते में 1251 मामले आए, इसका डबलिंग रेट 5.2 दिन था। यानी 5.2 दिन में मामले दोगुना हो रहे थे। मौजूदा समय में यह दर 9.2 दिन हो गई है। अगर लॉकडाउन लागू नहीं होता तो हम आज 73 हजार मामलों तक पहुंच जाते।*

●  *हमने जिला स्तर से राज्य और केंद्र तक सर्विलांस सिस्टम बनाया है। अब तक 9 लाख 45 हजार लोग सर्विलांस में हैं। जिले के कलेक्टरों की मदद से हमें सर्विलांस में मदद मिली है।*

●  *अभी तक किसी भी शहर में आईसीयू नहीं भरा है, अस्पतालों के बाहर लाइनें नहीं लगी हैं। ऐसा भी नहीं है कि सर्दी, खांसी की दवाओं की मांग बढ़ गई हो। ऐसे में हम कह सकते हैं कि हमारी स्थिति बेहतर है।*

राज्यों के हाल

●  महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 6427

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें निमोनिया है। आव्हाड को मुंबई में भर्ती किया गया है। कुछ दिन पहले उनके संपर्क में रहे सुरक्षाकर्मियों समेत 18 लोग पॉजिटिव मिले थे। राज्य में गुरुवार को 778 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह एक दिन में सबसे ज्यादा है।

राजस्थान; कुल संक्रमित- 2008

यहां शुक्रवार को 44 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से जयपुर से 21, कोटा से 18, झालावाड़ से 4 और भरतपुर में 1 मरीज मिला। राज्य में 53 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पार हो गई है। पहला केस 3 मार्च को जयपुर में सामने आया था। एक अप्रैल तक राज्य में सिर्फ 120 मरीज थे।

मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 1698

शिवराज सरकार संक्रमण रोकने के लिए केरल मॉडल पर विचार कर रही है। इसको लेकर प्रदेश के डॉक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारियों ने केरल के अधिकारियों से बात की है। केरल का कासरगोड़ सबसे ज्यादा प्रभावित था। यहां सख्त लॉकडाउन लागू करके मरीजों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग तेजी से की गई थी। मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैन और खरगोन सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। माना जा रहा है कि इन शहरों में लॉकडाउन बढ़ना तय है।

● उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 1555

यहां पिछले 24 घंटे में 98 नए संक्रमित मिले हैं। उधर, राज्य सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए निजी लैब से कोरोना टेस्ट करवाने की फीस को दो भागों में बांट दिया है। मरीज को पहले टेस्ट के 1500 रुपए और उसमें पॉजिटिव आने पर कन्फर्म टेस्ट के 3000 रुपए देने होंगे। अगर कोई पहले टेस्ट में ही निगेटिव आए तो सिर्फ 1500 रुपए देने होंगे। आईसीएमआर ने दोनों टेस्ट की फीस 4500 रुपए तय की है।

  दिल्ली, संक्रमित- 2376

दिल्ली एम्स के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट की एक नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद विभाग के 40 लोग क्वारैंटाइन हो गए हैं। उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है लोक नायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल में 4 गंभीर मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से किया गया है। इसके नतीजे अच्छे आए हैं। अब केंद्र सरकार से सभी गंभीर मरीजों का इलाज इस थैरेपी से करने की अनुमति ली जाएगी।

● बिहार, संक्रमित-182

राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 12 मामले सामने आए। इनमें से 6 मरीज मुंगेर में, 3 नालंदा में, 2 बक्सर में और 1 बांका में मिला। राज्य में पिछले 5 दिन में ही 90 संक्रमित बढ़े हैं। मुंगेर जिले में सबसे ज्यादा 37 संक्रमित हैं। इनमें से 30 मरीज अकेले जमालपुर सदर बाजार में मिले हैं। मुंगेर के बाद नालंदा में 34 और सीवान में 30 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

केजरीवाल ने कहा- प्लाज्मा थैरेपी से 4 गंभीर मरीजों का इलाज किया गया, इसके नतीजे अच्छे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमने चार मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी आजमाई है। इसके नतीजे उत्साहवर्धक रहे हैं। ये सभी मरीज यहां के लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती हैं। केजरीवाल ने कहा कि एलएनजेपी के 2-3 मरीजों को यह थैरेपी और दी जानी है। अभी केंद्र से कुछ गंभीर मरीजों पर ही यह इलाज आजमाने की अनुमति मिली थी। इसे कुछ और मरीजों पर आजमाया जाना है। इसके बाद अगले हफ्ते सभी गंभीर रोगियों को यह इलाज देने की अनुमति ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने पहले ठीक हो चुके मरीजों से ब्लड प्लाज्मा दान करने की अपील की है।
👆ये आंकड़े सरकारी वेबसाइट से  24 अप्रैल और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर लिए गए है।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098