Breaking News

बलिया वापसी के लिये डेढ़ लाख से अधिक लोगो ने 24 घण्टे में किया ऑनलाइन आवेदन :अत्यधिक संख्या को देखते हुए डीएम बलिया ने दिया बयान :अभी क्वारंटाइन अवधि पूरी करने वालों की ही हो रही है वापसी की प्रक्रिया


 बलिया वापसी के लिये डेढ़ लाख से अधिक लोगो ने 24 घण्टे में किया ऑनलाइन आवेदन :अत्यधिक संख्या को देखते हुए डीएम बलिया ने दिया बयान :अभी क्वारंटाइन अवधि पूरी करने वालों की ही हो रही है वापसी की प्रक्रिया

बलिया 30 अप्रैल 2020: जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई वेबसाइट जिसके माध्यम से देश के विभिन्न प्रदेशों में फंसे बलिया के कामगारों, मजदूरों व अन्य को लाने के लिये रजिस्ट्रेशन हो रहा है, इस पर मात्र 24 घण्टे में ही डेढ़ लाख से अधिक बलिया के प्रवासी नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन बलिया वापसी के लिये करा दिया है । इतनी बड़ी संख्या की मात्र 24 घण्टे के अंदर रजिस्टर्ड होने की किसी ने भी कल्पना नही की थी । ऐसे में डीएम बलिया को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जन साधारण को सूचित करने के लिये शासन की नीतियों को बताना पड़ा है ।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिक/मजदूरो के सम्बन्ध में उप्र शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि केवल ऐसे श्रमिक, मजदूर या व्यक्ति, जो विभिन्न राज्यों के कोरान्टाइन सेन्टर में रखे गये है तथा वहाँ 14 दिन का कोरान्टाइन अवधि पूर्ण करने के बाद जो मेडिकल रुप से ठीक है, अभी केवल उन्हें ही वापस उप्र बुलाया जायेगा। इस क्रम में, मध्य प्रदेश के ऐसे व्यक्तियो की वापसी 30 अप्रैल से प्रारम्भ है। इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों के सम्बन्ध में प्रक्रिया प्रारंभ होने पर समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी जाएगी।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098