मऊ का पहला पॉजिटिव है कोपागंज के दोस्तपुरा निवासी जमाती युवक,देवबंद से 29 मार्च को लौटा था घर
मऊ का पहला पॉजिटिव है कोपागंज के दोस्तपुरा निवासी जमाती युवक,देवबंद से 29 मार्च को लौटा था घर
मऊ 19 अप्रैल 2020 ।। कोपागंज नगर पंचायत के दोस्तपुरा मुुहल्ले का 17 वर्षीय युवक बीते मार्च माह में जमात के साथ देवबंद सहारनपुर गया था। देवबंद से युवक 29 मार्च को लौटा। इस दौरान 84 लोगों को फातिमा स्कूल में क्वारंटीन किया गया, लेकिन युवक सहित 32 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया था।
बीते 14 अप्रैल को जौनपुर जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर, डीएम मऊ ने क्वारंटीन किए गए 84 लोगों की पुनः जांच कराई। साथ ही होम होम क्वारंटीन में रखे गए युवक सहित अन्य का सैंपल जांच को भेजा। 15 अप्रैल को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट रविवार को आई। इसमे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली।
जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मरीज को एंबुलेंस से आजमगढ़ मेडिकल अस्पताल भेजा गया। साथ ही डीएम-एसपी, सीएमओ सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुहल्ले को सील कर दिया। डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि किया और बताया कि आगे की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
मऊ 19 अप्रैल 2020 ।। कोपागंज नगर पंचायत के दोस्तपुरा मुुहल्ले का 17 वर्षीय युवक बीते मार्च माह में जमात के साथ देवबंद सहारनपुर गया था। देवबंद से युवक 29 मार्च को लौटा। इस दौरान 84 लोगों को फातिमा स्कूल में क्वारंटीन किया गया, लेकिन युवक सहित 32 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया था।
बीते 14 अप्रैल को जौनपुर जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर, डीएम मऊ ने क्वारंटीन किए गए 84 लोगों की पुनः जांच कराई। साथ ही होम होम क्वारंटीन में रखे गए युवक सहित अन्य का सैंपल जांच को भेजा। 15 अप्रैल को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट रविवार को आई। इसमे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली।
जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मरीज को एंबुलेंस से आजमगढ़ मेडिकल अस्पताल भेजा गया। साथ ही डीएम-एसपी, सीएमओ सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुहल्ले को सील कर दिया। डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि किया और बताया कि आगे की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।