Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर :लॉकडाउन पर योगी सरकार का बड़ा फैसला,30 अप्रैल तक 15 जिले पूरी तरह सील

लखनऊ से बड़ी खबर :लॉकडाउन पर योगी सरकार का बड़ा फैसला,30 अप्रैल तक 15 जिले पूरी तरह सील
ए कुमार

लखनऊ 8 अप्रैल 2020 ।।
30 अप्रैल तक 15 जिले पूरी तरह सील

कोरोना से प्रभावित 15 जिले होंगे सील-

आज रात 12 बजे से होंगे पूरी तरह सील-

लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद होगा सील-

सीतापुर, कानपुर होगा पूरी तरह सील-

आगरा, फिरोजाबाद, बरेली होगा पूरा सील-

मेरठ, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर सील होगा-

वाराणसी, महराजगज, बस्ती होगा सील-
इन जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस दौरान कोई दुकानें नहीं खुलेंगी, सिर्फ आश्वयक वस्तुओं की होम डिलिवरी होगी. इसके साथ ही केवल कर्फ्यू पास वालों को घर से निकलने की इजाजत दी जाएगी. 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, यह आदेश 30 अप्रैल तक होगा लागू

15 जिलों में सख्ती की जाएगी-अवनीश
इन 15 जिलों में कोई जा नहीं पाएगा-अवनीश
अभी हम लोग मीटिंग कर फैसला करेंगे-अवनीश
आगरा में कुछ जगह पर शुरूआत की-अवनीश
आगरा में काफी सफलता मिली-अवनीश
हॉटस्पॉट जगहों को सील किया जाएगा-अवनीश
जिलों को कैसे बंद किया जाएगा,मीटिंग होगी-डीजीपी
कोई घरों से बाहर नहीं निकल पाएगा-डीजीपी
सभी पर कड़ी नजर रखी जाएगी-डीजीपी
मजिस्ट्रेट औऱ पुलिस नजर रखेगी-डीजीपी

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098