Breaking News

पीएम की अपील का बिजली आपूर्ति और ग्रिड पर असर...बिजली बन्द होने के दौरान 30,000 मेगावाट से अधिक बिजली की कम हुई खपत

पीएम की अपील का बिजली आपूर्ति और ग्रिड पर असर...बिजली बन्द होने के दौरान 30,000 मेगावाट से अधिक बिजली की कम हुई खपत
ए कुमार



नईदिल्ली 5 अप्रैल 2020 ।।
देश मे घरों की बिजली बन्द होने के दौरान 30000 मेगावाट से अधिक कम रही खपत

यूपी में 4384 मेगावाट कम हुई खपत

कठिन परिस्थितियों में भी बिजली ग्रिड का संचालन सामान्य बना रहा

रात 9 बजे के पहले देश भर में करीब 117000 मेगावाट थी बिजली की खपत

9 बजे के बाद खपत 86000 मेगावाट तक घट गई

यूपी में रात 9 बजे के पहले थी 13484 मेगावाट की खपत

यूपी में 9 बजे के बाद खपत घटकर 9100 मेगावाट हुई

पूरे देश में लगभग 31000 मेगावाट और उत्तर प्रदेश में लगभग 4384 मेगावाट की खपत रही कम

आज बिजली ग्रिड के स्थायित्व के लिए अभूतपूर्व घटना

आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने जारी किए आंकड़े।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098