बलिया से बड़ी खबर : भारत मेडिकल के मालिक का बयान,30 मार्च से आजतक वाराणसी नही गया है कोई स्टाफ,ऑनलाइन ऑर्डर पर ही कि गयी है सारी खरीदारी
बलिया से बड़ी खबर : भारत मेडिकल के मालिक का बयान,30 मार्च से आजतक वाराणसी नही गया है कोई स्टाफ,ऑनलाइन ऑर्डर पर ही कि गयी है सारी खरीदारी
मधुसूदन सिंह
बलिया 28 अप्रैल 2020 ।। वाराणसी के दवा व्यवसायी प्रशांत उपाध्याय के कोरोना पॉजिटिव होते ही बलिया में दवा व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया है । जिला प्रशासन ने एहतियातन तत्काल जिन दवा के दुकानदारों ने सागर दवा मंडी से दवा खरीदी थी, उनको बन्द कराकर सभी दुकानदारों व स्टाफ को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया । भारत मेडिकल के कर्मी भी जल्दी जल्दी दुकान बंद करके घर चले गये लेकिन देर शाम को जब बिजली कट करने की बात याद आयी तो कट करने के लिये देर शाम जब बिजली कनेक्शन बन्द कर रहे थे ,किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । इस वीडियो को प्रोपगंडा के रूप में प्रयोग करके जनपद में दहशत व अफवाह फैलाने की कोशिश की गई और भारत मेडिकल के मालिक ललित कुमार को कोरोना पॉजिटिव तक बताया जाने लगा । बलिया एक्सप्रेस ने इन अफवाहों की तह तक जाकर पता लगाने की कोशिश की है कि यह अफवाह कितनी सच है । इसकी पड़ताल में बलिया एक्सप्रेस ने भारत मेडिकल के मालिक ललित कुमार से मुलाकात की तो सोशल मीडिया पर ललित कुमार के कोरोना पेशेंट होने की बात गलत निकली । ललित कुमार ने साफ कहा कि प्रशासन के निर्देश के अनुरूप मैं और मेरा पूरा स्टाफ होम क्वारंटाइन में है , सभी लोग स्वास्थ्य है और अभी तक किसी का भी कोरोना टेस्ट नही कराया गया है । मेरे खिलाफ जो अफवाह फैलाई जा रही है ,वह सरासर गलत व हमे बदनाम करने की कोशिश है । श्री ललित कुमार ने कहा कि वैसे भी 30 मार्च को मेरी माता जी का स्वर्गवास हुआ था, तब से अबतक मेरे यहाँ से केवल ऑनलाइन आर्डर के द्वारा ही ट्रांसपोर्ट से ही माल आ रहा है । इसके बावजूद हम लोग प्रशासन की सलाह पर क्वारंटाइन में है ।
बाइट ललित कुमार
बाइट विशाल कुमार पुत्र ललित कुमार
मधुसूदन सिंह
बलिया 28 अप्रैल 2020 ।। वाराणसी के दवा व्यवसायी प्रशांत उपाध्याय के कोरोना पॉजिटिव होते ही बलिया में दवा व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया है । जिला प्रशासन ने एहतियातन तत्काल जिन दवा के दुकानदारों ने सागर दवा मंडी से दवा खरीदी थी, उनको बन्द कराकर सभी दुकानदारों व स्टाफ को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया । भारत मेडिकल के कर्मी भी जल्दी जल्दी दुकान बंद करके घर चले गये लेकिन देर शाम को जब बिजली कट करने की बात याद आयी तो कट करने के लिये देर शाम जब बिजली कनेक्शन बन्द कर रहे थे ,किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । इस वीडियो को प्रोपगंडा के रूप में प्रयोग करके जनपद में दहशत व अफवाह फैलाने की कोशिश की गई और भारत मेडिकल के मालिक ललित कुमार को कोरोना पॉजिटिव तक बताया जाने लगा । बलिया एक्सप्रेस ने इन अफवाहों की तह तक जाकर पता लगाने की कोशिश की है कि यह अफवाह कितनी सच है । इसकी पड़ताल में बलिया एक्सप्रेस ने भारत मेडिकल के मालिक ललित कुमार से मुलाकात की तो सोशल मीडिया पर ललित कुमार के कोरोना पेशेंट होने की बात गलत निकली । ललित कुमार ने साफ कहा कि प्रशासन के निर्देश के अनुरूप मैं और मेरा पूरा स्टाफ होम क्वारंटाइन में है , सभी लोग स्वास्थ्य है और अभी तक किसी का भी कोरोना टेस्ट नही कराया गया है । मेरे खिलाफ जो अफवाह फैलाई जा रही है ,वह सरासर गलत व हमे बदनाम करने की कोशिश है । श्री ललित कुमार ने कहा कि वैसे भी 30 मार्च को मेरी माता जी का स्वर्गवास हुआ था, तब से अबतक मेरे यहाँ से केवल ऑनलाइन आर्डर के द्वारा ही ट्रांसपोर्ट से ही माल आ रहा है । इसके बावजूद हम लोग प्रशासन की सलाह पर क्वारंटाइन में है ।
बाइट ललित कुमार
बाइट विशाल कुमार पुत्र ललित कुमार