नईदिल्ली : पीएम मोदी ने 30 प्रतिशत कम की सांसदों की सैलरी,अध्यादेश पर किया हस्ताक्षर
पीएम मोदी ने 30 प्रतिशत कम की सांसदों की सैलरी,अध्यादेश पर किया हस्ताक्षर
ए कुमार
नईदिल्ली 6 अप्रैल 2020 ।।
मोदी सरकार ने सभी सांसदों की 30% सैलरी कम करने के अध्यादेश को मंज़ूरी दी..सांसद विकास निधि दो साल के लिये स्थगित,सांसद निधि का बचा पैसा भी जाएगा कोरोना फण्ड में
एक साल के लिये कम होगी सैलरी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी अपनी स्वेच्छा से अपनी सैलरी 30% कम करेंगे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
ए कुमार
नईदिल्ली 6 अप्रैल 2020 ।।
मोदी सरकार ने सभी सांसदों की 30% सैलरी कम करने के अध्यादेश को मंज़ूरी दी..सांसद विकास निधि दो साल के लिये स्थगित,सांसद निधि का बचा पैसा भी जाएगा कोरोना फण्ड में
एक साल के लिये कम होगी सैलरी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी अपनी स्वेच्छा से अपनी सैलरी 30% कम करेंगे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098