Breaking News

लखनऊ: यूपी के 37 जिलों में पांव पसार चुका है कोरोना,332 पॉजिटिव में से 176 तब्लीगी जमात वाले

लखनऊ: यूपी के 37 जिलों में पांव पसार चुका है कोरोना,332 पॉजिटिव में से 176 तब्लीगी जमात वाले
ए कुमार

लखनऊ 7 अप्रैल 2020 ।।
उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े

उत्तरप्रदेश के 37 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना

 उत्तरप्रदेश के 37 जनपदों में अब तक कुल 332 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई

332 पेशेंट्स में अब तक कुल 176 लोग तब्लीगी जमात के पाए गए हैं, जमातियों के आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ आज 12 नए जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है

जिलेवार विवरण-

उत्तरप्रदेश के आगरा में 62, लखनऊ में 24, गाजियाबाद में 23, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 8, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 7, शामली में 17, जौनपुर में 3, बागपत में 2, मेरठ में 33, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 5, बस्ती में 8, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 7, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 13 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 1, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 1, बिजनौर में 1, सीतापुर में 8, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूँ में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098