नगरा बलिया : रमेश यादव ने बढ़ाया क्षेत्र का नाम ,झारखंड प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सिविल सर्विस की परीक्षा में पायी 41 वी रैंक
नगरा बलिया : रमेश यादव ने बढ़ाया क्षेत्र का नाम ,झारखंड प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सिविल सर्विस की परीक्षा में पायी 41 वी रैंक
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया 29 अप्रैल 2020 ।। क्षेत्र का होनहार युवक झारखंड प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सिविल सर्विस की परीक्षा में 41 वी रैंक प्राप्त कर गॉव व क्षेत्र में नाम रोशन किया है ।नगरा थाना क्षेत्र के पालचन्द्रहा निवासी चन्द्रिका यादव का बड़ा पुत्र रमेश कुमार यादव झारखंड में संयुक्त सिविल सर्विस की परीक्षा दिया था जिसमे रमेश ने 41 वी रैंक प्राप्त किया है । रमेश यह परीक्षा 2016 में दिया था । रमेश की सफलता की जानकारी होते ही गॉव में खुशी की लहर दौड़ गयी । लॉक डाउन के चलते रमेश के घर लोग मोबाइल से बधाई दे रहे है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया 29 अप्रैल 2020 ।। क्षेत्र का होनहार युवक झारखंड प्रशासनिक सेवा के संयुक्त सिविल सर्विस की परीक्षा में 41 वी रैंक प्राप्त कर गॉव व क्षेत्र में नाम रोशन किया है ।नगरा थाना क्षेत्र के पालचन्द्रहा निवासी चन्द्रिका यादव का बड़ा पुत्र रमेश कुमार यादव झारखंड में संयुक्त सिविल सर्विस की परीक्षा दिया था जिसमे रमेश ने 41 वी रैंक प्राप्त किया है । रमेश यह परीक्षा 2016 में दिया था । रमेश की सफलता की जानकारी होते ही गॉव में खुशी की लहर दौड़ गयी । लॉक डाउन के चलते रमेश के घर लोग मोबाइल से बधाई दे रहे है ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098