Breaking News

भीमपुरा (बलिया) ब्लॉक के एक गांव के 415 परिवारों का चिकित्सको की टीम ने किया सर्वे,8 लोग है क्वारंटाइन

 भीमपुरा (बलिया) ब्लॉक के एक गांव के 415 परिवारों का चिकित्सको की टीम ने किया सर्वे,8 लोग है क्वारंटाइन
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 11 अप्रैल 2020 ।। बलिया जिले को कोरोना मुक्त करने के अभियान में सीयर विकास खण्ड की 11 सदस्यीय टीम ने एक गांव के 415 परिवारों को चिन्हित किया गया। जिसमें 2725 लोगों का सर्वे किया। इस गांव में 8 लोग सुरक्षा की दृष्टि से अभी भी क्वारटाईन है। चिकित्सक डॉ सत्येन्द्र वर्मा ने बताया कि बाहर से आये सभी लोगों को चिन्हित किया गया। उनसे पूछताछ की गई लेकिन अभी तक इनमें कोई कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे है।
 जिलाधिकारी के निर्देश पर बनाये गए टीम ने शनिवार को सीयर विकास खण्ड के सरया डिहु भगत गांव का सर्वे किया। जिसमें टीम ने घर घर जाकर बाहर से आये लोगों के चिन्हित किया। उनके घर पर आने का ब्यौरा आदि जुटाया और उसके आधार पर लोगों की जाँच की। जिसमे 14 दिन क्वारटाईन में रह चुके लोगों को घर पर भी एकांत में कुछ और दिन रहने की सलाह दी। डॉ वर्मा ने बताया कि गांव में 8 लोग ऐसे है जो अभी कुछ दिन और क्वारटाईन रहेंगे हालांकि उनमें लक्षण नहीं दिख रहे है। उनकी टीम में डॉ सतीश कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ रणधीर सिंह,  डॉ रवि कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, सुमन यादव, ज्योति कुमार, आनंद कुमार, रमेश कुमार यादव व सुमित शामिल थे।



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098