आगरा से बड़ी खबर : आगरा में कोरोना विस्फोट,आज मिले 46 आंकड़े ,आंकड़ा पहुंचा479,एक्टिव 376
आगरा से बड़ी खबर : आगरा में कोरोना विस्फोट,आज मिले 46 आंकड़े ,आंकड़ा पहुंचा479,एक्टिव 376
ए कुमार
आगरा 30 अप्रैल 2020 ।।
आगरा में हुआ कोरोना बिस्फोट*
आगरा में संकट के बादल और हुए गहरे, आंकड़ों ने फिर पकड़ी रफ्तार*
*आगरा में आज गुरुवार को सुबह के शाम तक 46 मामले सामने आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 479
टोटल एक्टिव केश 376
"आज की जांच रिपोर्ट में आये आगरा प्रशासन के लिए परेशानी"
01 ..... दयालबाग गैस एजेंसी का हॉकर,
02 ... इरादतनगर क्षेत्र की बैंक का मैनेजर,
03 .... थाना सिकंदरा का चीता मोबाइल का सिपाही,
04.... थाना छत्ता में डायल 112 का सिपाही,
05 ..... 108 एम्बुलेंस का चालक,
06..... थाना मलपुरा के ककुआ क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा लोग,
07..... 10 सब्जी व फल विक्रेता,
08 ..... थाना सिकंदरा का एंटी रोमियो की गाड़ी का चालक सिपाही,
09 .... एक दर्जन के करीब स्वास्थ सेवाएं से जुड़े लोग,
*आगरा में कोरोना से संक्रमित 15 लोगों की हो चुकी है अब तक मौत*
*वंही कोरोना पोजेटिव 103 लोग अब तक ठीक होकर हो चुके डिस्चार्ज
शहर के 39 अति संवेदनशील हॉट स्पॉट पर आगरा प्रशासन कर रहा है काम*
नोडल अधिकारी आलोक कुमार की फटकार के बाद भी आगरा स्वास्थ्य विभाग बना हुआ है लापरवाह, अभी भी नही मिल पा रहा लोगों को इलाज,
ताजा मामला आगरा के कपड़ा व्यापारी मुकेश गोयल से जुड़ा हुआ , इलाज के अभाव में गयी उनकी जान, जांच में 02 डॉक्टर पाए गए दोषी, शासन को भेजी गई कार्यवाही के लिए रिपोर्ट
स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी के लिए नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने दिए कड़े निर्देश,
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098