Breaking News

लक्ष्मणपुर (बलिया) में फंसे राजस्थान के 4 व्यक्ति के सामने फांकाकशी की नौबत,कई बार बीडीओ को सूचित करने पर भी नही पहुंची सहायता

 लक्ष्मणपुर (बलिया) में फंसे राजस्थान के 4 व्यक्ति के सामने फांकाकशी की नौबत,कई बार बीडीओ को सूचित करने पर भी नही पहुंची सहायता
पवन कुमार
 लक्ष्मणपुर (बलिया) में फंसे राजस्थान के 4 व्यक्ति के सामने फांकाकशी की नौबत,कई बार बीडीओ को सूचित करने पर भी नही पहुंची सहायता


लक्ष्मणपुर बलिया 27 अप्रैल 2020 ।। स्थानीय बाजार में राजस्थान का एक परिवार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किये गये लॉकडाउन के चलते फंसा है। लक्ष्मणपुर में रमाशंकर यादव के मकान में राजस्थान प्रांत के चितौड़गढ़ जिला के राशमी थाना क्षेत्र के लालपुरा निवासी बंशीधर, भरत, प्रिंस और देव देवी रहते है। अचानक लॉकडाउन से उक्त यही फंस गये है। लोगों ने इनके लॉकडाउन में फंसे होने की सूचना नरही थाना, क्षेत्रीय लेखपाल, बीडीओ एवं जिलाधिकारी को दी। अब तक सिर्फ एक बार नरही थाने की पुलिस ने परिवार को चार किग्रा आटा, चावल व अन्य सामग्री दिया। इसके बाद अब तक कुछ नहीं मिला है। इस परिवार को सोमवार को गांव के कोटेदार धूपचन्द राम ने 10 किग्रा चावल व 10 किग्रा गेहूं उपलब्ध कराया। इधर, उक्त लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि किसी तरह से घर पहुंचाने की व्यवस्था किया जाय।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098