Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : थाना महानगर के पेपर मिल कॉलोनी में 500 रु के नोट मिलने से हड़कम्प

 लखनऊ से बड़ी खबर : थाना महानगर के पेपर मिल कॉलोनी में 500 रु के  नोट मिलने से हड़कम्प
ए कुमार

लखनऊ 9 अप्रैल 2020 ।।
थाना महानगर के पेपर मिल कॉलोनी में 500 रु के  नोट मिलने से हड़कम्प

स्थानीय निवासियों ने दी 112 नम्बर पर सूचना,

सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों नोट लिए कब्जे में,

लोगो का कहना, कोरोना फैलाने की शाजिश के तहत फेके गए नोट,

महानगर इंस्पेक्टर यशकांत सिंह ने दोनों नोट जीडी में किये दाखिल,

दोनो 500 रु के नोट अलग रख किये गए सुरक्षित,

महानगर इंस्पेक्टर यशकांत सिंह ने कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों से ली सलाह,

स्थानीय निवासियों के मुताबिक इंस्पेक्टर यशकांत सिंह ने डॉक्टरों को बताई घटना,

डॉक्टरों ने नोटो को 24 घंटे अलग रखने की दी सलाह,

महानगर थाना क्षेत्र के पेपरमिल कॉलोनी की घटना!!

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है


डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098