Breaking News

बांसडीह बलिया : एसडीएम तहसीलदार व समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से 500 लोगो मे वितरित की राहत सामग्री

 बांसडीह बलिया : एसडीएम तहसीलदार व समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से 500 लोगो मे वितरित की राहत सामग्री



बांसडीह बलिया 17 अप्रैल 2020 ।। जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर बांसडीह तहसील के छोटकी सेरिया गांव में
 उपजिलाधिकारी बांसडीह व तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा द्वारा समाजसेवी मनोज सिंह भट्ठा संचालक के सहयोग से जरूरतमंदों में राहत सामग्री का वितरण किया गया ।
 ग्राम छोटकी सेरिया तहसील बाँसडीह में उपजिलाधिकारी बाँसडीह एवं तहसीलदार बाँसडीह द्वारा स्थानीय समाजसेवी  के सहयोग से लगभग 500 लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  कतारबद्ध लोगो को बाकायदा बैठाकर राहत सामग्री का  वितरण किया गया।
 ग्राम सुल्तानपुर में भी 500 मास्क एवं 500 साबुन का वितरण किया गया। इस मौके पर समाजसेवी विजय चौधरी, पुनीत पाठक , आलोक सिंह टीडी कालेज ,ग्राम प्रधान सुल्तानपुर उपस्थित रहे।






बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098