Breaking News

कोरोना के बाद अब मौसम का कहर : संतकबीरनगर में गिरे 500 ग्राम तक के ओले, किसानों को हुआ भारी नुकसान

 कोरोना के बाद अब मौसम का कहर : संतकबीरनगर में गिरे 500 ग्राम तक के ओले, किसानों को हुआ भारी नुकसान
ए कुमार

संतकबीरनगर 26 अप्रैल 2020 ।।
संतकबीरनगर के धनघटा तहसील क्षेत्र में हुई भीषण बर्फबारी


500 ग्राम तक के गिरे  ओले


किसानों की खेतों में खड़ी फसलों को हुआ तगड़ा नुकसान




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098