Breaking News

बलिया जिलाधिकारी के आदेश को पहले ही दिन दवा व्यवसायियों ने दिखाया ठेंगा,सुबह 7 से 10 बजे खोलने के आदेश, पर खोले रहे दिनभर

बलिया जिलाधिकारी के आदेश को पहले ही दिन दवा व्यवसायियों ने दिखाया ठेंगा,सुबह 7 से 10 बजे खोलने के आदेश, पर खोले रहे दिनभर




बलिया 1 अप्रैल 2020 ।। बलिया में लॉक डाउन के दौरान अतिआवश्यक वस्तुओं में शुमार दवा के विक्रेताओं में शासन प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशो का उल्लंघन करते हुए साफ देखा जा रहा है । इनकी दुकानों को खोलने की अनुमति के साथ प्रशासन ने साफ हिदायत दे रखी है कि सोशल डिस्टेंस का हर हाल में पालन होना चाहिये जो मुनाफा कमाने के चक्कर मे इनके द्वारा नही किया जा रहा है । दवा की दुकानों पर लग रही भारी भीड़ जो लॉक डाउन के औचित्य को ही खत्म कर रही थी, को जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने संज्ञान लिया और आज 1 अप्रैल से मात्र सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही दुकानों को खुलने की इजाजत की घोषणा की थी, आज के पहले ये दुकानें दिनभर खुली रहती थी ।
 आज जब प्रशासन ने समय के अंदर दुकानों को बंद करने का अनाउंसमेंट किया तो कुछ दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हो गयी । नतीजन दिनभर खुली रहने वाली दुकानों दवा केंद्र,दवा संगम,A टू Z ,देवी संगम,प्रकाश मेडिकल पर एकाएक ग्राहकों की भीड़ टूट पड़ी , जिस सरकारी दिशा निर्देश एक ही झटके में टूट गये ।
   इस संबंध में जब अभिहित अधिकारी ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन महेंद्र श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना था कि डीएम साहब के आदेशानुसार दुकानें खुल और बन्द हो रही है । जब उनसे पूंछा गया कि जो दुकानें दिनभर खुली है क्या इनको कोई आदेश मिला हुआ है ? तो श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आप डीएम सर से पूंछ सकते है ।
  अब सवाल यह उठता है कि जिस अधिकारी के पास ऐसी शिकायतों पर कार्यवाही करने का अधिकार है , शिकायत मिलने पर तुरंत छापेमारी कर हकीकत जान सकते थे, अगर वो ही हीलाहवाली कर रहे है तो दुकानें तो नियमो के विपरीत खुलेंगी ही । यह अलग बात है कि श्री श्रीवास्तव से बात करने के बाद जब देखा गया तो दुकानें बंद हो गयी ।
अब देखना है कि जिलाधिकारी इस पर क्या एक्शन लेते है ।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098