Breaking News

बलिया : लॉक डाउन में दवा के लिये न हो परेशान, प्रत्येक तहसील में 8 दुकानें आपके घर पहुंचाएगी दवा,बस आपको करना है इन नम्बरो पर कॉल --महेंद्र श्रीवास्तव

बलिया : लॉक डाउन में दवा के लिये न हो परेशान, प्रत्येक तहसील में 8 दुकानें आपके घर पहुंचाएगी दवा,बस आपको करना है इन नम्बरो पर कॉल --महेंद्र श्रीवास्तव
असहाय व्यक्तियों के लिए दवा की फ्री होम डिलीवरी

प्रत्येक तहसीलों में आठ-आठ दवा की खुलेगी दुकाने

बलिया 1 अप्रैल 2020 ।। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अभिहित अधिकारी महेन्द्र ने बताया है कि जनपद के असहाय व्यक्तियों को औषधि  आवश्यकता पड़ने पर आसानी से उपलब्ध सके इसके प्रत्येक तहसीलों में दवाओं की फ्री होम डिलेवरी की व्यवस्था किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके लिये प्रत्येक तहसीलों में आठ-आठ दवा की दुकानों को चिन्हित किया गया है। इन दुकानों से फोन करके जरुरत के अनुसार दवा मंगा सकते है।
ये है दुकानों की सूची ----

तहसील सदर में
भारत मेडिकल स्टोर जिनका मोबाइल नंबर- 8052017007, भारत मेडिकल हाल- 9918648745, 7 टू 11 मेडिकल शॉप- 9565250999, दवा संगम-9415857147, देवी दवा संगम-9453355159, कृष्णा मेडिकल स्टोर- 9415464898 या 9838688219 दवा वाले- 7007200680, श्रीराम मेडिकल स्टोर-9889255787,

तहसील बांसडीह में
आदर्श मेडिकल स्टोर-9415682359, सक्षम मेडिकल स्टोर- 9415990747, सरस्वती मेडिकल स्टोर- 6391437434, नेशनल दवा केंद्र- 9415682480, तिवारी दवाखाना-
9005331690, कृष्णा मेडिकल स्टोर- 9307658014, श्रीवण मेडिकल स्टोर- 8354 004409, राधेश्याम मेडिकल स्टोर- 959 87376460

तहसील बैरिया में 
बाबा मेडिकल स्टोर- 8840195871, भूषण मेडिकल एंड संस- 7007414747, एम0के0 मेडिकल स्टोर- 9919042846, आनंद मेडिसिन सेंटर- 7607644086, शिवम मेडिकल स्टोर- 8601918701, प्रकाश मेडिकल स्टोर- 9450774167, सुदीप मेडिकल स्टोर 9415996514, खुशी मेडिकल स्टोर- 7388428427,

तहसील सिकंदरपुर में
 पूजा मेडिकल स्टोर- 9919153671, जलपा मेडिकल स्टोर-7392928189, जमुना मेडिकल स्टोर-9918234003, मनिंद्र मेडिकल स्टोर- 9918115152, राय मेडिकल स्टोर- 9838290228, हुसैन मेडिकल स्टोर- 8423329901, शर्मा मेडिकल स्टोर- 9721402652, रॉयल मेडिकल स्टोर- 9838954059

तहसील बेल्थरारोड में 
जायसवाल मेडिकल स्टोर- 9984367979, एफबी एसएस मेडिकल स्टोर- 9628291414, मॉडर्न मेडिसिन सेंटर- 9919218322, राहुल मेडिकल स्टोर 8604569617,  संजय मेडिकल स्टोर- 9956822347, चौरसिया मेडिकल स्टोर- 9889105242, विजय दवा केंद्र- 9838512963, भारत दवा केंद्र-9450773306,

तहसील रसड़ा में 
पॉपुलर दवा केंद्र- 97 93899606, न्यू सरोज मेडिकल स्टोर- 7080454628, अंसारी मेडिकल स्टोर- 8219989872, श्रीहरि मेडिकल स्टोर- 9918435594, दुर्गावती मेडिकल स्टोर- 9651663009, मनोज मेडिकल स्टोर- 9839716990, न्यू पांडेय मेडिकल एजेंसी- 9452585586, मेडिसिन सेंटर- 9794045031 इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098