Breaking News

नईदिल्ली : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ लोगों को मिलेगा तीन माह तक मुफ्त खाद्यान्न : केंद्रीय संयुक्त सचिव गृह

 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ लोगों को मिलेगा तीन माह तक मुफ्त खाद्यान्न : केंद्रीय संयुक्त सचिव गृह
ए कुमार

नईदिल्ली 14 अप्रैल 2020 ।।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 80करोड़ व्यक्तियों को प्रतिमाह अगले तीन महीने तक 5 किलो खाद्यान्न उनकी पसंद के हिसाब से गेहूं और चावल मुफ्त देने का प्रावधान किया है: गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव
 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया गया है। विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में वितरण के लिए 3,985 मीट्रिक टन दालें भेजी गई हैं: राजेश मल्होत्रा, वित्त मंत्रालय
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कल तक 32करोड़ से अधिक गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की डायरेक्ट कैश सहायता राशि प्रदान कर दी गई है: राजेश मल्होत्रा, वित्त मंत्रालय





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098