Breaking News

लखनऊ : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान : प्रदेश में 869 कोरोना पॉजिटिव, 49 जनपद प्रभावित

लखनऊ : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान : प्रदेश में 869 कोरोना पॉजिटिव, 49 जनपद प्रभावित
ए कुमार

लखनऊ 18 अप्रैल 2020 ।।
प्रदेश में कुल 869 मरीज, यह संक्रमण कुल 49 जनपदों में से आए हैं-

प्रयागराज और बरेली से भी सभी लोग डिस्चार्ज हो गए हैं-

कुछ और जिले हैं जहां प्रयास जारी है-

गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, आगरा व सहारनपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं-

स्टेप बाय स्टेप उनके हॉटस्पॉट को किया जा रहा है कम

1025 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है-

कवारेन्टीन किए गए लोगों की संख्या 10814 है





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098