बांसडीह (बलिया ) तहसील में शुरू हुआ भूसा बैंक, केवरा में स्थित बैंक में 8 कुंतल जमा हुआ भूसा
बांसडीह (बलिया ) तहसील में शुरू हुआ भूसा बैंक, केवरा में स्थित बैंक में 8 कुंतल जमा हुआ भूसा
बलिया 18 अप्रैल 2020 ।। जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर तहसील बाँसडीह के ग्राम केवरा में स्थापित किये गये भूसा बैैंक में उप जिलाधिकारी बाँसडीह की उपस्थिति में तहसीलदार बांंसडीह ने आज दान में मिले 8 कुंतल भूसा को अनलोडिंग कराकर रखवाया । सीएम योगी के निर्देश देने के बाद डीएम बलिया द्वारा दिये गए आदेश के अनुपालन में जनपद का यह पहला भूसा बैंक है जिसमे भूसा जमा किया जाना शुरू हो गया है । यह भूसा अशोक मिश्र नईबस्ती केवरा के द्वारा दान में दिया गया । इस अवसर पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर राकेश तिवारी,लेखपाल योगेंद्र प्रसाद श्रीराम ,दानकर्ता अशोक मिश्रा नईबस्ती केवरा एवं अन्य ग्रामीण उपस्थिति रहे है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098