रसड़ा बलिया : 9वे दिन भी जारी रहा जावेद अंसारी "जाम" के द्वारा जरूरतमंदों में राशन वितरण का कार्य
9वे दिन भी जारी रहा जावेद अंसारी "जाम" के द्वारा जरूरतमंदों में राशन वितरण का कार्य
रसड़ा बलिया 7 अप्रैल 2020 ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेशमहासचिव व वरिष्ठ समाजसेवी जावेद अंसारी "जाम" के द्वारा आज मंगलवार को भी गरीबो , यतीमो, शोषितो, अबला व बेसहारो के बीच निःशुल्क 350 पैकेट राशन वितरीत किया गया, ज्ञात रहे वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जबसे भारत को लाकडाउन किया गया है उसके कुछ ही दिनों बाद से जावेद अंसारी "जाम" गरीबो की मदद करते आ रहे है ।
MBA और B.Ed. डिग्री धारी जावेद अंसारी "जाम" ने एक सवाल के जवाब में बताया कि जीवन मे हमारा असली मकसद इंसानियत और भाई चारगी ही होनी चाहिये, इस समाजसेवा करने के योग्य बनाने के लिये श्री जावेद अंसारी "जाम" ने अपने ग्राम सभा जाम के सभी ग्रामवासियो , क्षेत्रवासियों के साथ अपने माँ-बाप व सुभासपा पार्टी के शीर्ष नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शाशन श्री ओमप्रकाश राजभर, पूर्व मंत्री व भारत गौरव यूथ आवार्ड से सम्मानित डॉ. श्री अरविंद राजभर, अरुण राजभर जी का धन्यवाद दिया ।
और लोगो को विश्वास दिलाया कि मृत्युपरांत तक हम यू ही आप लोगो की सेवा करते रहेंगे ।
इस मौके पर सुभासपा के विधानसभा अध्यक्ष श्री अवधेश राजभर, प्रदेश सचिव दलित संघ श्री हीरा पासवान, नवनीत सिंह, नियाज़ अंसारी, कुंदन मौर्या, सोनू अंसारी, जलालुद्दीन इत्यादि मौजूद रहे ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
रसड़ा बलिया 7 अप्रैल 2020 ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेशमहासचिव व वरिष्ठ समाजसेवी जावेद अंसारी "जाम" के द्वारा आज मंगलवार को भी गरीबो , यतीमो, शोषितो, अबला व बेसहारो के बीच निःशुल्क 350 पैकेट राशन वितरीत किया गया, ज्ञात रहे वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जबसे भारत को लाकडाउन किया गया है उसके कुछ ही दिनों बाद से जावेद अंसारी "जाम" गरीबो की मदद करते आ रहे है ।
MBA और B.Ed. डिग्री धारी जावेद अंसारी "जाम" ने एक सवाल के जवाब में बताया कि जीवन मे हमारा असली मकसद इंसानियत और भाई चारगी ही होनी चाहिये, इस समाजसेवा करने के योग्य बनाने के लिये श्री जावेद अंसारी "जाम" ने अपने ग्राम सभा जाम के सभी ग्रामवासियो , क्षेत्रवासियों के साथ अपने माँ-बाप व सुभासपा पार्टी के शीर्ष नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शाशन श्री ओमप्रकाश राजभर, पूर्व मंत्री व भारत गौरव यूथ आवार्ड से सम्मानित डॉ. श्री अरविंद राजभर, अरुण राजभर जी का धन्यवाद दिया ।
और लोगो को विश्वास दिलाया कि मृत्युपरांत तक हम यू ही आप लोगो की सेवा करते रहेंगे ।
इस मौके पर सुभासपा के विधानसभा अध्यक्ष श्री अवधेश राजभर, प्रदेश सचिव दलित संघ श्री हीरा पासवान, नवनीत सिंह, नियाज़ अंसारी, कुंदन मौर्या, सोनू अंसारी, जलालुद्दीन इत्यादि मौजूद रहे ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098