Breaking News

बलिया : सीओ सिटी व टीएसआई ने गरीबो में बांटे फल व बिस्किट

 बलिया : सीओ सिटी व टीएसआई ने गरीबो में बांटे फल व बिस्किट




बलिया 1 अप्रैल 2020 ।। एक तरफ जहां पुलिस लोगो को लॉक डाउन का पालन कराने के लिये सख्ती के साथ पेश आ रही है । तो वही इस लॉक डाउन के चलते कोई गरीब भूखे न रहे ,इसके लिये भी पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ के आदेश पर जरूरतमंदों में भोज्य पदार्थों का लगातार वितरण भी कर रही है । इसी क्रम में आज अष्टमी के व्रत को ध्यान में रखते हुए सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीएसआई सुशील चंद द्विवेदी की टीम ने 1 कुंतल संतरा, 50 दर्जन केला व बिस्किट का पैकेट रेलवे स्टेशन एवं चित्तू पांडेय चौराहे पर वितरित किया । इस लॉक डाउन पीरियड में बलिया पुलिस का गरीबो का सहयोग सराहनीय है ।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098