गोरखपुर में कोरोना का दूसरा मरीज- पॉजिटिव निकली महिला दिल्ली से एम्बुलेंस बुक कर के आयी थी गोरखपुर, बांसगांव की निवासी है महिला
गोरखपुर में कोरोना का दूसरा मरीज- पॉजिटिव निकली महिला दिल्ली से एम्बुलेंस बुक कर के आयी थी गोरखपुर, बांसगांव की निवासी है महिला
ए कुमार
गोरखपुर 29 अप्रैल 2020 ।।बांसगांव के भैंसारानी गांव की एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, मंगलवार को एम्बुलेंस से पूरा परिवार आया था गोरखपुर। परिवार के सभी सदस्यों को जिला प्रशासन ने कराया क्वारन्टीन।
गोरखपुर में एक और कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मरीज बांसगांव की एक महिला है। इस बात की पुष्टि सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है। अब जिले में मरीजों में की संख्या दो हो गई है।
बता दें कि मंगलवार को मरीज का पूरा परिवार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से अपने गांव पहुंच था। जानकारी के अनुसार परिवार के एक व्यक्ति के लीवर में संक्रमण है, जिसका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। मूलत: बांसगांव के भैंसा रानी गांव का रहने वाला यह मरीज, कई साल से परिवार समेत दिल्ली में रह रहा था। सफदरजंग अस्पताल में हालत में सुधार होते न देखकर परिजनों ने 23 हजार रुपये में एंबुलेंस तय की और मंगलवार को अपने गांव आ गए। एंबुलेंस में मरीज के साथ उसकी पत्नी, दो बेटी और तीन साल का पोता भी था। ये लोग जब गांव पहुंचे तो वहां गांव वालों ने विरोध किया। इस पर प्रधान सभी को बांसगांव सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। उसी एंबुलेंस से सभी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।
जिला अस्पताल में जांच के बाद सबको नंदा नगर स्थित 100 बेड के टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करवा दिया गया था। जहां उनका नमूना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था। इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
ए कुमार
गोरखपुर 29 अप्रैल 2020 ।।बांसगांव के भैंसारानी गांव की एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, मंगलवार को एम्बुलेंस से पूरा परिवार आया था गोरखपुर। परिवार के सभी सदस्यों को जिला प्रशासन ने कराया क्वारन्टीन।
गोरखपुर में एक और कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मरीज बांसगांव की एक महिला है। इस बात की पुष्टि सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है। अब जिले में मरीजों में की संख्या दो हो गई है।
बता दें कि मंगलवार को मरीज का पूरा परिवार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से अपने गांव पहुंच था। जानकारी के अनुसार परिवार के एक व्यक्ति के लीवर में संक्रमण है, जिसका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। मूलत: बांसगांव के भैंसा रानी गांव का रहने वाला यह मरीज, कई साल से परिवार समेत दिल्ली में रह रहा था। सफदरजंग अस्पताल में हालत में सुधार होते न देखकर परिजनों ने 23 हजार रुपये में एंबुलेंस तय की और मंगलवार को अपने गांव आ गए। एंबुलेंस में मरीज के साथ उसकी पत्नी, दो बेटी और तीन साल का पोता भी था। ये लोग जब गांव पहुंचे तो वहां गांव वालों ने विरोध किया। इस पर प्रधान सभी को बांसगांव सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। उसी एंबुलेंस से सभी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।
जिला अस्पताल में जांच के बाद सबको नंदा नगर स्थित 100 बेड के टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करवा दिया गया था। जहां उनका नमूना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था। इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई