Breaking News

भीमपुरा(बलिया) में सुअरों का आतंक, आधा दर्जन लोगों को कर चुके है घायल, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगायी सुरक्षा देने की गुहार

 भीमपुरा(बलिया) में सुअरों का आतंक, आधा दर्जन लोगों को कर चुके है घायल, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगायी सुरक्षा देने की गुहार
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 25 अप्रैल 2020 ।।क्षेत्र में आये जंगली सूअरो के आतंक से लोग काफी भयभीत हो गए है।अब तक करीब आधा दर्जन लोगों को जंगली सुअर घायल कर चुके है।जिससे लोग खेती-बारी का काम करने के लिए अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं। शनिवार की दोपहर में दरवाजे पर बैठे प्रेमरजा निवासी उमेश चंद्र मिश्र(50) व छेड़ी मिश्र(45) को घायल कर दिया। वही एक दिन पूर्व बाजार जा रहा बरौली निवासी श्रवण कुमार(20) को अपनी चपेट में ले लिया। रामपुर असढिया निवासी कुमारी शीला(18) रोशन राजभर(20) खेत में गेहू की कटाई करते समय घायल कर दिया।लोगों की माने तो इस समय क्षेत्र में करीब आधा दर्जन जंगली सुवरो का आतंक व्याप्त है। क्षेत्र के लोगों ने इसे पकड़ने के लिए विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098