Breaking News

भीमपुरा बलिया : गोविंदपुर दुगौली प्रधान पुष्पा देवी ने सत्तर मनरेगा मजदूरों को काम पर लगा कर शुरू किया विकास कार्य, फिजिकल डिस्टेंसिंग का हो रहा है पालन,गरीबो के घर का जलाया चूल्हा

 भीमपुरा बलिया : गोविंदपुर दुगौली प्रधान पुष्पा देवी ने सत्तर मनरेगा मजदूरों को काम पर लगा कर  शुरू किया विकास कार्य, फिजिकल डिस्टेंसिंग का हो रहा है पालन,गरीबो के घर का जलाया चूल्हा
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 25 अप्रैल 2020 ।।विकास खण्ड सीयर के ग्राम पंचायत गोविन्दपुर दुगौली में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे करीब सत्तर मनरेगा मजदूरों को लॉक डाउन के दौरान काम पर लगाया है।जिससे उनके परिवार की आजीविका चल सके।
ग्राम पंचायत गोविंदपुर में लॉक डाउन के दौरान सोशल डिसेंडिग को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान ने गांव सर्वागीण विकास का कार्य शुरू कर दिया है जहां एक तरफ गांव का विकास हो रहा है वही दूसरी तरफ लॉक डाउन के दौरान मनरेगा मजदूरी की एक महीने से बंद पड़ी रोजी रोटी भी बहाल हो गई है।जिससे मजदूरों के चेहरे खुशी देखने को मिली।वही ग्राम प्रधान ने कार्य से पूर्व सभी मनरेगा मजदूरों को माक्स लगाने काम करते समय दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील करती रही।







बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098