Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : सरकार ने गेंहू खरीद व अनियमितता सम्बन्धी शिकायतों के लिये जारी किया टोल फ्री नम्बर

लखनऊ से बड़ी खबर : सरकार ने गेंहू खरीद व अनियमितता सम्बन्धी शिकायतों के लिये जारी किया टोल फ्री नम्बर
ए कुमार

लखनऊ 23 अप्रैल 2020 ।। राज्य सरकार ने गेहूं बिक्री में किसानों के सामने आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किसानों से अपील की है कि गेहूं बिक्री में किसी भी प्रकार की दिक्कत आए तो कंट्रोल रूम नंबर 0522-4262426, 4262438 तथा
टोल फ्री नम्बर-6386570692 व
6386584757 पर फोन करें,
पीसीएफ का टोल-फ्री नंबर-18001805551 तथा 831828082
पीसीयू-0522-4004577 तथा
यूपीएसएस-0522-4101415 हासिल की जा सकती है।
साथ ही इन नम्बरो पर शिकायत की जा सकती है या खरीद से संबंधित कोई जानकारी ली जा सकती है ।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098