Breaking News

बहराइच से बड़ी खबर : एक बार फिर दिखा यूपी में नमाजियों का आतंक ,लॉक डाउन तोड़कर नमाज पढ़ने से रोकने पर नमाजियों ने किया पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

बहराइच से बड़ी खबर : एक बार फिर दिखा यूपी में नमाजियों का आतंक ,लॉक डाउन तोड़कर नमाज पढ़ने से रोकने पर नमाजियों ने किया पुलिस टीम पर जानलेवा हमला
ए कुमार

बहराइच 25 अप्रैल 2020 ।।
बहराइच लॉकडाउन तोड़ने पर 32 नमाजी गिरफ्तार

लॉकडाउन का उल्लंघन कर पढ़ने जा रहे थे नमाज

मना करने पर पुलिस कर्मियों पर किया हमला , पथराव

हमले में कई पुलिसकर्मी हुए घायल

32 लोग गिरफ्तार , 5 आरोपी फरार गिरफ्तार , 5

बौंडी क्षेत्र से 23 , खैरीघाट इलाके से 9 लोग गिरफ्तार

जानलेवा हमला , सहित संगीन धाराओं में दर्ज हुई FIR





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098