बलिया : लॉकडाउन में कर्तव्यनिष्ठा व जन सहयोग के लिए सम्मानित की गईं दुबहड़ पुलिस : सोशल डिस्टेंसिंग, कालाबजारी पर रोक व जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाना सम्मानित होने का कारण
बलिया : लॉकडाउन में कर्तव्यनिष्ठा व जन सहयोग के लिए सम्मानित की गईं दुबहड़ पुलिस : सोशल डिस्टेंसिंग, कालाबजारी पर रोक व जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाना सम्मानित होने का कारण
दुबहड़ बलिया 11 अप्रैल 2020 ।। अपने अथक प्रयास से दुबहड़ थाना क्षेत्र में लॉकडाउन को पूर्णतया सफल बनाने में बेहतर और सक्रिय योगदान देने के लिए शनिवार के दिन शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक द्वारा थाना प्रभारी रंजीत सिंह सहित समस्त पुलिसकर्मियों को माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया गया। गांव के लोगों ने अपने-अपने घरों के छतों एवं दरवाजे से पुलिसकर्मियों के गाड़ियों पर फूलों की वर्षा कीं।इस मौके पर समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विमल पाठक ने कहा कि पूरे जनपद में दुबहड़ क्षेत्र के लोग सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन कर देश से कोरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए सक्रिय योगदान दे रहे हैं। वहीं दुबहड़ थाने के पुलिसकर्मियों के सहयोग से लोगों को आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता में भी काफी सहयोग मिल रहा है। क्षेत्र में कहीं कालाबाजारी की घटना प्रकाश में नहीं आई है। इसके लिए समस्त ग्राम वासियों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया। थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि भीषण वैश्विक महामारी के निदान के लिए हमें लॉकडाउन के नियमों का विशेष तौर पर पालन करना ही होगा। जिसके लिए यहां के लोग बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर सुरजीत सिंह, हरिशंकर मिश्रा, रविंद्रनाथ राय, वीरेंद्र द्विवेदी, श्रीराम यादव, अनिल यादव, सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी, राधाकृष्ण पाठक, प्रताप पाठक, शिवनाथ यादव, गिरधर पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
दुबहड़ बलिया 11 अप्रैल 2020 ।। अपने अथक प्रयास से दुबहड़ थाना क्षेत्र में लॉकडाउन को पूर्णतया सफल बनाने में बेहतर और सक्रिय योगदान देने के लिए शनिवार के दिन शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक द्वारा थाना प्रभारी रंजीत सिंह सहित समस्त पुलिसकर्मियों को माल्यार्पण कर स्वागत और अभिनंदन किया गया। गांव के लोगों ने अपने-अपने घरों के छतों एवं दरवाजे से पुलिसकर्मियों के गाड़ियों पर फूलों की वर्षा कीं।इस मौके पर समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विमल पाठक ने कहा कि पूरे जनपद में दुबहड़ क्षेत्र के लोग सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन कर देश से कोरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए सक्रिय योगदान दे रहे हैं। वहीं दुबहड़ थाने के पुलिसकर्मियों के सहयोग से लोगों को आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता में भी काफी सहयोग मिल रहा है। क्षेत्र में कहीं कालाबाजारी की घटना प्रकाश में नहीं आई है। इसके लिए समस्त ग्राम वासियों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया। थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि भीषण वैश्विक महामारी के निदान के लिए हमें लॉकडाउन के नियमों का विशेष तौर पर पालन करना ही होगा। जिसके लिए यहां के लोग बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर सुरजीत सिंह, हरिशंकर मिश्रा, रविंद्रनाथ राय, वीरेंद्र द्विवेदी, श्रीराम यादव, अनिल यादव, सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी, राधाकृष्ण पाठक, प्रताप पाठक, शिवनाथ यादव, गिरधर पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098